22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hyundai i30 जल्द हो सकती है लॉन्च, लुक्स और फीचर्स के मामले में होगी जबरदस्त, जानें पूरी खबर

Hyundai जल्द अपने i30 को लॉन्च करने वाली है. Hyundai की i30 अपने i10 और i20 की ही अपग्रेडेड वेरिएंट हो सकती है. इस कार में कंपनी जबरदस्त लुक्स और फीचर्स का मिश्रण दे सकती है.

Hyundai i30 To Launch Soon: दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Hyundai जल्द भारत में अपने i30 को लॉन्च कर सकती है. कंपनी ने साल 2022 में अपने कई नये और फेसलिफ्ट मॉडल्स लॉन्च किये हैं. कंपनी ने इस साल भारत में अपने Venue के facelift और Tucson एक नये मॉडल को लॉन्च किया है. Hyundai भारतीय मार्केट में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए काफी मेहनत कर रही है. आप सभी Hyundai i10 और i20 से तो वाकिफ होंगे ही लेकिन, अब जल्द ही कंपनी इसके अपग्रेडेड i30 को भारत में पेश कर सकती है. फिलहाल इस कार को कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी पुष्टि कंपनी ने नहीं की है लेकिन ख़बरों की मानें तो इसे कुछ ही समय में लॉन्च किया जा सकता है.

Hyundai i30 Engine

Hyundai i30 के इंजन पर नजर डालें तो इसमें कंपनी 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ इंटेलिजेंट मैनुअल ट्रांसमिशन (iMT) का इस्तेमाल कर सकती है. Hyundai की तरफ से आने वाला यह इंजन काफी पावरफुल होने के साथ ही फ्यूल एफिसिएंट भी होने वाला है. Hyundai i30 की तुलना अगर इस सेगमेंट में मौजूद दूसरी कार्स से करें तो यह ज्यादा पावरफुल और बेहतर होने की संभावना है. फिलहाल इस कार के इंजन से जुड़ी सभी जानकारी हमारे पास नहीं है. लेकिन इसके इंजन से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको जल्द ही देने की कोशिश करेंगे.

Hyundai i30 Features

Hyundai के कार्स अपने फीचर्स की वजह से ग्राहकों के बीच काफी ज्यादा पसंद किये जाते हैं. Hyundai अपनी गाड़ियों में जरुरी और प्रीमियम दोनों ही तरह के फीचर्स देने एक लिए जाने जाते हैं. अगर हम आने वाली Hyundai i30 के फीचर्स पर नजर डालें तो इस कार में आपको स्पोर्टी डिजाइन, जबरदस्त टेललैम्प्स, पहले की तुलना में ज्यादा चौड़े टायर्स, स्पोर्टी ग्रिल और हेडलैंप जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. वहीं अगर हम इस कार के इंटीरियर पर नजर डालें तो इसमें आपको बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, वायरलेस चार्जिंग, शानदार डैशबोर्ड, एंबिएंट लाइट और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel