28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Instagram Down: दुनिया के कई हिस्सों में इंस्टाग्राम हुआ डाउन, आखिर क्या थी वजह?

दुनिया के कई हिस्सों में अचानक से इंस्टाग्राम ने काम करना बंद कर दिया. यह घटना गुरूवार रात 11:45 के आसपास घटी. इंस्टाग्राम यूजर्स ने कई तरह की तरकीबें लगायी लेकिन इस समस्या से निजात नहीं पाया जा सका.

Instagram Down: इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है और दुनिया में करोड़ों लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इस एप का इस्तेमाल अक्सर फोटोज, वीडियोज इत्यादि शेयर करने के लिए किया जाता है. गुरूवार रात 11:45 बजे के आसपास इस पॉपुलर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने अचानक काम करना बंद कर दिया. यह घटना किसी एक देश या फिर यूजर के साथ नहीं घटी बल्कि, दुनिया के कई हिस्सों में इसका असर देखा गया. Instagram के डाउन होते ही लोगों ने उसे ठीक करने के लिए अपने Wi Fi राउटर्स को रिसेट करना शुरू किया और साथ ही एप को भी अनइंस्टॉल कर दोबारा इनस्टॉल किया लेकिन इसपर भी एप पर कोई असर नहीं पड़ा.

भड़के यूजर्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया 

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के डाउन होते ही यूजर्स परेशान होने लगे. उन्होंने अपना गुस्सा सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर जाकर उतारा. भड़के हुए यूजर्स ने Twitter पर जाकर #InstagramDown लिखकर शेयर करने लगे. यूजर्स ने यहां तक कहा कि उन्हें Instagram एप तक को इस्तेमाल करने में परेशानी हो रही है. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म के डाउन होने पर यूजर्स ने ऐप को दोबारा इनस्टॉल करने की कोशिश की लेकिन, इसपर भी कोई फायदा नहीं हुआ.

Twitter पर शेयर हुए मीम्स 

इंस्टाग्राम के डाउन होने पर लोगों ने Twitter पर उससे जुड़े मजेदार मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए. Twitter रात में करीबन 1 घंटे तक डाउन रहा और इस दौरान यूजर्स ने बताया कि उन्हें अपने अकाउंट में लॉग-इन तक करने के में परेशानी हुई. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है कि आखिर instagram डाउन होने के पीछे की वजह क्या थी. Instagram डाउन होने का असर दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया. इनमें मुख्य तौर पर यूनाइटेड स्टेट्स, एशिया ,यूरोप और साउथ अमेरिका शामिल है. बता दें Instagram डाउन होने का असर Android और iOs दोनों ही प्लैटफॉर्म्स पर देखा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel