21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JIO 5G: जियो लायी क्लाउड गेमिंग टेक्नीक, सस्ते 5जी फोन पर भी मिलेगा हाई-एंड गेमिंग का मजा

5जी टेक्नोलॉजी से अब एंट्री लेवल 5जी मोबाइल फोन रखने वाले गेमर्स भी हाई-एंड गेम खेलने का मजा ले सकेंगे. मोबाइल, लैपटॉप, पीसी और जियो सेट टॉप बॉक्स किसी पर भी हाई-ग्राफिक्स / हाई-एंड गेम खेले जा सकेंगे.

Jio 5G Cloud Gaming Technology: गेमिंग उद्योग की शक्ल पूरी तरह बदलने वाली है. अब हाई-ग्राफिक या कहें हाई-एंड गेमिंग खेलने के लिए मंहगे गैजेट्स की जरूरत नहीं रह जाएगी. 5जी टेक्नोलॉजी से अब एंट्री लेवल 5जी मोबाइल फोन रखने वाले गेमर्स भी हाई-एंड गेम खेलने का मजा ले सकेंगे. मोबाइल, लैपटॉप, पीसी और जियो सेट टॉप बॉक्स किसी पर भी हाई-ग्राफिक्स / हाई-एंड गेम खेले जा सकेंगे.

देश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा

यह संभव होगा जियो की क्लाउड गेमिंग टेक्नीक के जरिये. जियो की क्लाउड गेमिंग टेक्नीक से उम्मीद लगायी जा रही है कि इससे देश में ई-स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा. रिलायंस जिये ने इस क्लाउड गेमिंग टेक्नोलॉजी को दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रही इंडिया-मोबाइल-कांग्रेस में प्रदर्शित किया है.

Also Read: Dussehra 2022: दशहरे पर जियो का ट्रू 5जी बीटा ट्रायल लॉन्च, मिलेगा वेलकम ऑफर
फाइबर या डेडिकेटिड लीज लाइन की जरूरत नहीं

सबसे बड़ी खुशखबरी तो देश की गेमिंग कम्युनिटी के लिए है. भारतीय प्रोफेशनल गेमर्स को भी अब इंटरनेशनल प्लेयर्स की तरह हाई स्पीड और लो लेटेंसी मिलेगी. वे अपने मोबाइल पर ही इंटरनेशनल गेमिंग टूर्नामेंट की प्रैक्टिस कर सकेंगे. प्रैक्टिस ज्यादा होगी, तो इंटरनेशनल रैंक भी सुधरेगा. और सबसे अच्छी बात यह कि इसके लिए उन्हें फाइबर या डेडिकेटिड लीज लाइन की जरूरत नहीं पड़ेगी.

5जी का लेटेंसी रेट 4जी से बेहद कम

5जी का पिंग रेट या कहें लेटेंसी रेट 4जी के मुकाबले बेहद कम है, इसलिए प्रोफेशनल गेमर्स एक ही वक्त में कई मल्टिपल कमांड देने के साथ कई मल्टिपल स्क्रीन को भी ऑपरेट कर सकते हैं. 5जी के आने से स्पीड तो बढ़ेगी ही, गेम में इस्तेमाल होने वाले ग्राफिक्स और एनिमेशन्स का लेवल भी कई गुना बढ़ जाएगा.

Also Read: 3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी वाला JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज
गेमिंग में जुड़ेगा रोचक आयाम

गेमिंग में एक और रोचक आयाम जुड़ने वाला है और वह है- गेम लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव कमेंट्री. रिलायंस जियो की इस टेक्नोलॉजी के जरिये, गेम खेलने के साथ ही अब इसका लाइव टेलीकास्ट जियो गेम वॉच पर किया जा सकेगा. भारतीय ई-स्पोर्ट्स में यह जान फूंक देगा.

कमेंट्री के साथ लाइव टेलीकास्ट भी

जियो गेम वॉच पर गेमिंग स्क्रीन के टेलीकास्ट के साथ गेमर्स लाइव कमेंट्री में भी हाथ आजमा सकते हैं. एक ही गेम को एक ही समय पर कई लोग अपने-अपने चैनल पर अपनी कमेंट्री के साथ लाइव टेलीकास्ट कर पाएंगे. क्रिकेट की तरह कमेंट्री होने से भारत में ई-स्पोर्ट्स को चाहने वालों की तादाद में भी ईजाफा होगा. यह टेक्नोलॉजी प्रोफेशनल गेमर्स के साथ ई-स्पोर्ट्स के फैन्स को भी आकर्षित करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel