27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिलायंस Jio, Airtel या वोडाफोन कौन है सबसे सस्‍ता, जानें यहां

jio vs airtel vs vi : यदि आप भी महंगे हुए प्‍लान से परेशान हैं तो आज हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों वाले प्लान के बारे में बताते हैं.

सभी टेलीकॉम कंपनियों के प्री-पेड प्लान महंगे हो चुके हैं. यदि आप भी फोन यूज करते हैं तो आपके जेब में ये जोरदार झटका लगेगा. कंपनियों ने अपने प्‍लान 20 फीसदी से लेकर 25 फीसदी तक महंगे किये हैं. रिलायंस जियो की बात करें तो इसके प्लान 480 रुपये तक जबकि वोडाफोन आइडिया के प्लान 500 रुपये तक महंगे हुए हैं. वहीं एयरटेल के प्री-पेड प्लान 501 रुपये तक महंगे हो चुके हैं.

यदि आप भी महंगे हुए प्‍लान से परेशान हैं तो आज हम आपको एयरटेल, जियो और वोडाफोन आइडिया के 84 दिनों वाले प्लान के बारे में बताते हैं. हालांकि जियो और वोडाफोन आइडिया के पास 84 दिनों की वैधता वाले ऐसे भी प्लान हैं जिनमें प्रतिदिन 3 जीबी डाटा कंपनी आपको देती है. जबकि इस वैधता के साथ एयरटेल के पास कोई प्लान नहीं है. तो तीनों कंपनी की तुलनात्मक रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं.

रिलायंस जियो के 84 दिन वाले प्लान में आपको क्‍या-क्‍या मिलेगा

जियो की बात करें तो इस कंपनी के पास 84 दिनों की वैधता वाले तीन प्री-पेड प्लान हैं. इनमें सबसे सस्ता 395 रुपये का है जो पहले 329 रुपये में आपको कंपनी उपलब्‍ध कराती थी. इस प्‍लान में कुल 6 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और 1000 मैसेज आपको कंपनी दे रही है. इस प्लान पर गौर करें तो ये उनके लिए बहुत अच्‍छा है जो सिर्फ इनकमिंग या आउटगोइंग की सुविधा लेने के इच्‍छुक हैं. यदि आप को ज्‍यादा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है तो ये प्‍लान आपके लिए सही नहीं है.

एयरटेल के 84 दिनों वाले प्लान में आपको क्‍या-क्‍या देगी कंपनी

एयरटेल की बात करें तो यहां भी आपको 84 दिनों वाले तीन प्लान मिलेंगे. इनमें सबसे सस्ता प्लान 455 रुपये वाला है. पहले यह प्‍लान आपको कंपनी 379 रुपये में उपलब्‍ध कराती थी. इस प्‍लान में कुल 6 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा कंपनी आपको दे रही है. यह प्लान लंबी वैधता के साथ कॉलिंग के लिए बुहत अच्‍छी है. यहां खास बात यह है कि एयरटेल के इन सभी प्लान के साथ कंपनी आपको एक महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल एडिशन का सब्सक्रिप्शन दे रही है.

Also Read: JIO ने उतारा 152 रुपये वाला धांसू प्लान, मिलेंगे इतने सारे बेनिफिट्स
वोडाफोन आइडिया के 84 दिन वाले प्लान में आपको क्‍या-क्‍या मिलेगा

अब बात वोडाफोन की करते हैं. इस कंपनी के पास भी 84 दिनों की वैधता वाले तीन प्लान हैं. पहला प्लान 459 रुपये का है जो कि पहले 379 रुपये में कंपनी आपको उपलब्‍ध कराती थी. इस प्‍लान में कुल 6 जीबी डाटा, रोज 100एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा कंपनी आपको दे रही है.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel