23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio Airtel Vi के इन प्लान्स में मिलेगा पूरे साल का डेटा, अब हर महीने रीचार्ज के टेंशन से छुट्टी

आज हम आपको कुछ पॉपुलर टेलकम नेटवर्क के उन पॉपुलर प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमे आपको 1 साल की वैलिडिटी और प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है.

Jio vs Airtel vs Vi: भारत के सबसे प्रसिद्ध टेलीकॉम नेटवर्क्स की बात करें तो उसमे Jio, Airtel और VI सबसे टॉप पर आते हैं. इन तीनो ही नेटवर्क प्रोवाइडर्स की लिस्ट में कई सारे रिचार्ज ऑप्शंस मौजूद हैं. आज अपने जरुरत और बजट के हिसाब से अपने लिए एक सूटेबल प्लान आसानी से चुन सकते हैं. आज हम आपको Jio, Airtel और Vi के इन्ही प्लान्स के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको 1 साल की वैलिडिटी और 2GB डेटा प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है. तो चलिए इन्ही सभी प्लान्स के बारे में डीटेल से जानते हैं.

Jio सालाना रिचार्ज प्लान

Jio के पास भी अपने कस्टमर्स के लिए सालाना रिचार्ज का ऑप्शन मौजूद है. Jio के 2,879 रुपये के प्लान में कंपनी आपको 365 दिनों की वैलिडिटी और प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर कंपनी आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और Jio के कई ऐप्स के सब्सक्रिप्शन का भी बेनिफिट दिए जाते हैं. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको साल भर का टोटल 730GB डेटा दिया जाता है.

Airtel सालाना रिचार्ज प्लान

Airtel के पास भी सालाना रिचार्ज ऑप्शन मौजूद है. आप Airtel के 3,099 रुपये पर 365 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा का आनंद उठा सकते हैं. Airtel के इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कई ऐप्स के सब्सक्रिप्शन भी दिए जाते हैं. 3,099 से रिचार्ज कराने पर कंपनी आपको FasTAg और अपोलो सर्कल पर 100 रुपये तक का कैशबैक भी देती है. Airtel के इस प्लान में भी आपको साल भर का 730GB डेटा दिया जाता है.

Vi का सालाना रिचार्ज प्लान

Voda Idea के सालाना रिचार्ज प्लान की बात करें तो आप इसके 2,999 रुपये के पैक से रिचार्ज करा सकते हैं. इस पैक से रिचार्ज कराने पर आपको 365 दिनों के लिए प्रतिदिन 2GB डेटा दिया जाता है. आपको बता दें इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आप किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद उठा सकेंगे. इन तीनों ही नेटवर्क प्रोवाइडर्स में केवल VI ही आपको वीकेंड डेटा रोल ओवर की फैसिलिटी प्रदान करता है. इसके साथ ही आपको Disney+ Hotstar का साल भर का सब्सक्रिप्शन और VI मूवीज ऐप का एक्सेस दिया जाता है. VI के इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको साल भर का 730GB डेटा दिया जाता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel