28.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PHOTO : किआ ने सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के बढ़ाए दाम, ग्रैंड विटारा और क्रेटा को दे रही थी टक्कर

कंपनी ने सेल्टोस के दो वेरिएंट को भारत के कार बाजार में लॉन्च किए हैं. इसकी वजह से उसकी ओर से इनकी कीमतों में बदलाव किया गया है. एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत करीब 10.90 लाख रुपये ही रहेगी. इसका टॉप वेरिएंट की कीमत में करीब 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी.

नई दिल्ली : दक्षिण कोरिया की कार बनाने वाली कंपनी किआ मोटर की भारतीय अनुषंगी किआ इंडिया ने अपनी सबसे पॉपुलिस एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल्स) सेल्टोस की कीमतों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. कंपनी की ओर से यह कदम तब उठाया गया है, जब फेस्टिव सीजन के दौरान ग्राहकों को लुभाने के लिए देसी-विदेशी कार कंपनियां आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही हैं. हालांकि, कंपनी ने पिछले दिनों ही सेल्टोस के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत के कार बाजार में लॉन्च किया था. उस समय इसकी शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक तय की गई थी. अब कंपनी की ओर से इसके चुनिंदा वेरिएंट्स की कीमतों में करीब 30,000 रुपये तक बढ़ोतरी कर दी गई है.

कंपनी ने टॉप वेरिएंट की कीमत में की बढ़ोतरी
Undefined
Photo : किआ ने सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के बढ़ाए दाम, ग्रैंड विटारा और क्रेटा को दे रही थी टक्कर 7

मीडिया की खबरों में बताया यह जा रहा है कि कंपनी ने सेल्टोस के दो वेरिएंट को भारत के कार बाजार में लॉन्च किए हैं. इसकी वजह से उसकी ओर से इनकी कीमतों में बदलाव किया गया है. हालांकि, ग्राहकों के फायदे के लिए बताया यह जा रहा है कि एक्स-शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत करीब 10.90 लाख रुपये ही रहेगी. इसका टॉप वेरिएंट की कीमत में करीब 30,000 रुपये की बढ़ोतरी की जाएगी और नई दर के निर्धारण के बाद अब इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 20.30 लाख रुपये हो गई है.

सेल्टोस फेसलिफ्ट के तीन वेरिएंट्स
Undefined
Photo : किआ ने सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के बढ़ाए दाम, ग्रैंड विटारा और क्रेटा को दे रही थी टक्कर 8

आपको यह भी बता दें कि किआ इंडिया ने सेल्टोस को भारत के कार बाजार में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया है. इनमें टेक लाइन, जीटी लाइन और एक्स लाइन वेरिएंट हैं. किआ ने इस नई सेल्टोस को एडीएएस लेवल-2 फीचर के साथ पेश किया है. इसमें एडॉप्टिव क्रूज कंट्रोज, ऑटो लेन करेक्शन और ऑटो ब्रेकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके साथ ही, सेल्टोस में डुअल पेन पैनोरेमिक सनरूफ दिया गया है. इस नई कार में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 158 एचपी की पावर जेनरेट करता है.

सेल्टोस फेसलिफ्ट का डिजाइन
Undefined
Photo : किआ ने सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के बढ़ाए दाम, ग्रैंड विटारा और क्रेटा को दे रही थी टक्कर 9

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट के डिजाइन की बात की जाए, तो यह स्पोर्टियर अंदाज, मस्कुलर एक्सटीरियर, फ्यूचरिस्टिक केबिन और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से लैस है. इसके साथ ही, इसमें एडीएएस के साथ 32 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें 15 सेफ्टी फीचर को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर पूरी रेंज में मौजूद हैं. वहीं, 17 सेफ्टी फीचर्स एडीएएस लेवल-2 के रूप में मौजूद हैं.

सेल्टोस फेसलिफ्ट के फीचर्स
Undefined
Photo : किआ ने सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के बढ़ाए दाम, ग्रैंड विटारा और क्रेटा को दे रही थी टक्कर 10

किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट राइडर्स को अनोखी, सुरक्षित और स्मार्ट ड्राइव का अनुभव देगी. नई सेल्टोस अपने 26.04 सीएम फुली डिजिटल क्लस्टर और 26.03 सीएम एचडी टचस्क्रीन नेविगेशन और डुअल स्क्रीन पैनोरमिक डिस्प्ले, डुअल जोन फुली ऑटोमैटिक एयर कंडीशनर और आर18 46.20 सीएम क्रिस्टल कट ग्लॉसी ब्लैक अलॉय व्हील्स जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स के साथ मिड-एसयूवी स्पेस में अगुआई कर सकती है. इसके अलावा, इसमें डुअल-पेन पैनोरमिक सनरूफ और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे मोस्ट अवेटेड फीचर्स भी उपलब्ध हैं.

सेल्टोस फेसलिफ्ट के सेफ्टी फीचर्स
Undefined
Photo : किआ ने सबसे पॉपुलर एसयूवी सेल्टोस के बढ़ाए दाम, ग्रैंड विटारा और क्रेटा को दे रही थी टक्कर 11

पैसेंजर्स की सिक्योरिटी के लिए किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग, हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे 15 स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं, जो नई सेल्टोस को देश में सबसे सुरक्षित एसयूवी में से एक बनाता है.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel