27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lava का मेड इन इंडिया 5G फोन कब तक होगा लॉन्च, कीमत होगी बस इतनी

Lava Mobile, 5G Smartphone: पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई में भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) पर जाेर दे रही है. इस बीच स्वदेशी मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल (Lava International) दिवाली से पहले अपना पहला 5जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी.

Lava Mobile, 5G Smartphone: पीएम मोदी (PM Modi) की अगुवाई में भारत सरकार आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) पर जाेर दे रही है. इस बीच स्वदेशी मोबाइल कंपनी लावा इंटरनेशनल (Lava International) दिवाली से पहले अपना पहला 5जी स्मार्टफोन पेश करने की योजना बना रही है, जिसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी.

लावा इंटरनेशनल के अध्यक्ष और कारोबार प्रमुख सुनील रैना ने बताया कि कंपनी अगले दो-तीन साल में मोबाइल एक्सेसरीज खंड में 20 फीसदी हिस्सेदारी हासिल करने की उम्मीद कर रही है.

Also Read: 8GB रैम, 5000mAh बैटरी के साथ आया Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और खूबियां

रैना ने कहा, जहां तक स्मार्टफोन की बात है तो हम लगभग 15,000 रुपये की कीमत वाले खंड पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उस खंड में एक तो 4जी है, जिस पर हम काम कर रहे हैं और फिर हम 5जी उत्पाद पर भी काम कर रहे हैं. हमारे पास निश्चित रूप से दिवाली से पहले या दिवाली के आसपास 5जी आने वाला है.

लावा के पास भारत में प्रोडक्ट डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग दोनों प्लांट

लावा इंटरनेशनल के पास भारत में उत्पाद डिजाइन और विनिर्माण दोनों संयंत्र हैं. रैना ने कहा, हम एक्सेसरीज पोर्टफोलियो को भी जोड़कर इस पूरे पोर्टफोलियो को पूरा कर रहे हैं. कंपनी ने मई में लावा प्रोबड्स की पेशकश के साथ वायरलेस एक्सेसरीज खंड में प्रवेश की घोषणा की थी, जिसे उसने मीडियाटेक ऐरोहा चिपसेट का उपयोग करके स्वदेशी रूप से विकसित किया.

एक्सेसरीज सेगमेंट में केवल 3-4 बड़ी कंपनियां एक्टिव

उन्होंने कहा, हम सबसे अच्छे चिपसेट में से एक मीडियाटेक ऐरोहा का उपयोग करते हैं. यह बेहद भरोसेमंद है और सबसे अच्छे चिपसेट में से एक है. रैना ने कहा कि मोबाइल एक्सेसरीज खंड में केवल 3-4 महत्वपूर्ण सक्रिय कंपनियां हैं और लावा भी इस खंड के प्रमुख खिलाड़ियों में एक होगी. (इनपुट:भाषा)

Also Read: Lava ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया सस्ता स्मार्टफोन; इसका कैमरा, स्टोरेज और कलर कस्टमाइज करा सकेंगे आप

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel