27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महेंद्र सिंह धोनी ने लॉन्च किया मेड इन इंडिया ड्रोन कैमरा, नाम दिया गया Droni, जानें फीचर्स

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने खेती किसानी पहले ही शुरू कर दी है. अब उन्होंने खेती में उपयोगी एक मेड इंडिया ड्रोन लॉन्च किया है. इस ड्रोन को गरुड़ा एयरोस्पेस ने तैयार किया है. इस ड्रोन की मदद से खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव के साथ खेतों की निगरानी भी की जा सकती है.

टीम इंडिया के पूर्व स्टार महेंद्र सिंह धोनी ने रविवार को गरुड़ एयरोस्पेस द्वारा निर्मित उन्नत सुविधाओं के साथ ‘ड्रोनी’ नाम के ‘मेड इन इंडिया कैमरा ड्रोन’ लॉन्च किया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कंपनी ने ‘ड्रोनी’ के साथ कंज्यूमर ड्रोन मार्केट में कदम रखा है. महेंद्र सिंह धोनी गरुड़ एयरोस्पेस के ब्रांड एंबेसडर हैं. कंपनी ने कृषि कार्य में कीटनाशक छिड़काव, सौर पैनल सफाई, औद्योगिक पाइपलाइन निरीक्षण, मानचित्रण, सर्वेक्षण आदि के लिए ड्रोन समाधान पेश करने का प्रयास किया है.

धोनी ने कृषि में ड्रोन के इस्तेमाल पर दिया जोर

चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में एम एस धोनी ने नये ‘किसान ड्रोन’ को लॉन्च किया. इसका उद्देश्य कृषि क्षेत्र, विशेष रूप से अनुप्रयोगों का छिड़काव करना है. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, बैटरी से चलने वाला यह ड्रोन प्रति दिन 30 एकड़ भूमि पर कृषि कीटनाशक का छिड़काव कर सकता है. इस कार्यक्रम में बोलते हुए, धोनी ने याद किया कि उन्होंने कोरोना लॉकडाउन के दौरान कृषि में गहरी रुचि ली थी. उन्होंने कृषकों के लिए ड्रोन की भूमिका पर भी जोर दिया.

Also Read: Dhoni Entertainment: एमएस धोनी ने फिल्मी दुनिया में रखा कदम, लॉन्च किया फिल्म प्रोडक्शन हाउस
ये हैं फीचर्स

एक आधिकारिक बयान में, कंपनी के संस्थापक और सीईओ, अग्निश्वर जयप्रकाश ने कहा कि यह उत्पाद 2022 के अंत तक बाजार में उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, “हमारा ड्रोनी ड्रोन पूर्ण रूप से स्वदेशी है और इसे विभिन्न निगरानी उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह तकनीक से कुशल, निर्बाध और उच्च गुणवत्ता वाला है. मेड इन इंडिया ड्रोन बनाकर हम ड्रोन की मांग के लिए न केवल आत्मानिर्भर बनने की उम्मीद करते हैं बल्कि भारत को बेहतर गुणवत्ता, सुरक्षित और ड्रोन-आधारित समाधानों के केंद्र के रूप में वैश्विक मानचित्र पर रखना चाहते हैं.


चेन्नई में हुआ ग्लोबल ड्रोन एक्सपो

इस बीच, भारतीय ड्रोन एसोसिएशन के अध्यक्ष और भारतीय वायु सेना में पूर्व विंग कमांडर, आनंद कुमार दास ने एएनआई से कहा कि मंच ड्रोन उद्योग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. चेन्नई में ग्लोबल ड्रोन एक्सपो में 14 अंतरराष्ट्रीय ड्रोन कंपनियों के 1,500 प्रतिभागियों और 28 से अधिक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. उन्होंने निवेशकों, युवाओं और हितधारकों को आकर्षित किया और ड्रोन उद्योग के लिए एक मार्ग की रूपरेखा तैयार की.

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel