21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mahindra ने जारी किया अपकमिंग इलेक्ट्रिक SUV की टीजर, लाॅन्चिंग जल्द

महिंद्रा द्वारा शेयर किये गए टीजर वीडियो में जो भी जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार तीनों एसयूवी के फ्रंट और रियर में सी-शेप्ड एलईडी और कॉन्सेप्ट कार की तरह दिखने वाले डिजाइन को शामिल किया गया है.

Mahindra Electric Car : महिंद्रा ने हाल ही में ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक विजन’ के तहत 3 नये इलेक्ट्रिक एसयूवी कॉन्सेप्ट को टीज किया है. इन तीनों मॉडल्स की डिजानिंग यूके स्थित महिंद्रा एडवांस डिजाइन यूरोप डिवीजन में की गई है. जानकारी लिए आपको बता दें कि इस नयी एसयूवी का इस साल जुलाई में रिवील किया जाएगा.

कॉन्सेप्ट कार डिजाइन

महिंद्रा द्वारा शेयर किये गए टीजर वीडियो में कुछ ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन जो भी जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार तीनों एसयूवी के फ्रंट और रियर में सी-शेप्ड एलईडी और कॉन्सेप्ट कार की तरह दिखने वाले डिजाइन को शामिल किया गया है. इसके साथ ही प्रत्येक मॉडल दूसरे मॉडल की तुलना में अलग होगा.


XUV700 का इलेक्ट्रिक एडिशन!

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा की इन तीनों एसयूवी में एक कॉम्पैक्ट-एसयूवी, एक मिड साइज एसयूवी और एक एसयूवी कूपे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि ये तीनों एसयूवी एक नये ‘बॉर्न इलेक्ट्रिक’ ईवी प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होंगी. इसके अलावा, अनुमान है कि वीडियो में दिखाई गई मिड साइज SUV, XUV700 का इलेक्ट्रिक एडिशन हो सकता है. कंपनी द्वारा इन तीनों एसयूवी को इस साल जुलाई में रिवील किया जाना है, तब ही इनकी डीटेल जानकारी सामने आ सकती है.

Also Read: Mahindra XUV700 की बुकिंग एक लाख पार, SUV की वेटिंग पीरियड 10-12 महीने

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel