24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गुरुग्राम की टेक कंपनियां लंदन में लहराएंगी परचम, जानें क्या है इनका प्लान

हेमिन भरूचा ने कहा, हम देखते हैं कि गुरुग्राम वास्तव में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), स्थिरता और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. ये बहुत बड़े क्षेत्र हैं... हम एआर और वीआर में कुछ रचनात्मक कंपनियां भी देख रहे हैं.

लंदन फॉर बिजनेस के डिप्टी मेयर के कार्यालय के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि गुरुग्राम की कई टेक्नोलॉजी कंपनियां लंदन में खुद को स्थापित करने को इच्छुक हैं. बी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर लंदन एंड पार्टनर्स के कंट्री डायरेक्टर (भारत) एवं सीनियर नेतृत्व टीम के सदस्य हेमिन भरूचा ने कहा कि उद्यम पूंजी वित्तपोषण की उपलब्धता से लेकर वैश्विक मांग आदि लंदन की ओर आकर्षित होने का प्रमुख कारण हैं. लंदन एंड पार्टनर्स ब्रिटेन की राजधानी की व्यापार व व्यवसाय वृद्धि एजेंसी है जो लंदन के मेयर के तत्वावधान में संचालित होती है. भरूचा ने स्वीकार किया कि स्टार्टअप के लिए कोष पहले की तरह अब आसानी से उपलब्ध नहीं है. हालांकि, उन्होंने कहा कि उनकी कंपनी एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों) के साथ काम करती है क्योंकि, बड़ी कंपनियों की या तो पहले से ही लंदन में मौजूदगी है, या वे एक बड़ी परामर्श कंपनी का खर्च उठा सकती हैं.

निवेशकों द्वारा जांच अधिक गहन

हेमिन भरूचा ने कहा, हम देखते हैं कि गुरुग्राम वास्तव में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी), स्थिरता और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. ये बहुत बड़े क्षेत्र हैं… हम एआर और वीआर में कुछ रचनात्मक कंपनियां भी देख रहे हैं. उन्होंने कहा कि निवेशकों द्वारा जांच अधिक गहन हो गई है, जिसकी बहुत जरूरत है क्योंकि बहुत सारे निवेशकों ने अपना पैसा खो दिया है. भरूचा ने कहा, हम हर कंपनी को लंदन आने के लिए नहीं कहते क्योंकि अगर वे तैयार नहीं हैं, तो वे वहां जाकर असफल हो जाएंगे. यह उनके और हमारे लिए भी एक समस्या है. दुनिया भर में आर्थिक मंदी के असर के बारे में भरूचा ने कहा कि एक वैश्विक शहर होने के नाते लंदन वैश्विक झटकों से अछूता नहीं रह सकता. लंदन एंड पार्टनर्स को आंशिक रूप से ग्रेटर लंदन अथॉरिटी (जीएलए) और अन्य वाणिज्यिक उद्यमों द्वारा वित्त पोषित किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel