23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्क जुकरबर्ग ने बंगाल, असम चुनाव से पहले लिया बड़ा फैसला- बीजेपी, तृणमूल, कांग्रेस किसी पॉलिटिकल ग्रुप की फेसबुक नहीं करेगा सिफारिश

Facebook CEO Mark Zuckerberg: चुनावों में इन दिनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है. भारत में भी अगले कुछ दिनों में बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. काफी हद तक चुनावी लड़ाई फेसबुक पर भी लड़ी जा रही है. इसी बीच फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने पॉलिटिकल ग्रुप्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

Facebook CEO Mark Zuckerberg: चुनावों में इन दिनों सोशल मीडिया का इस्तेमाल ज्यादा बढ़ गया है. भारत में भी अगले कुछ दिनों में बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव होने हैं. काफी हद तक चुनावी लड़ाई फेसबुक पर भी लड़ी जा रही है. इसी बीच फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने पॉलिटिकल ग्रुप्स को लेकर बड़ा ऐलान किया है.

मार्क जुकरबर्ग ने कहा कि अब से फेसबुक पर राजनीतिक ग्रुप (political groups) को रेकमेंड यानी सिफारिश नहीं किया जाएगा. आपको बता दें कि कंपनी ने अक्टूबर में 2020 के अमेरिकी चुनावों के समय अमेरिकी यूजर्स को इन समूहों की सिफारिश करने से रोकने का फैसला लिया था.

फीडबैक पर लिया फैसला

इसके साथ ही, जुकरबर्ग ने कहा कि कंपनी अब अपने न्यूज फीड में यूजर्स द्वारा देखी जाने वाली राजनीतिक कंटेंट को कम करने का भी प्लान बना रही है. फेसबुक सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा- हमने अपनी कम्युनिटी से फीडबैक लिया है, जिसको सुनने के बाद पता लगा है कि लोग अब पॉलिटिकल कंटेंट को देखना पसंद नहीं कर रहे हैं. यही वजह है कि वह अपनी सर्विसेज में बदलाव करने का प्लान बना रहा है.

बढ़ गई फेसबुक की कमाई

मालूम हो कि साल 2020 की आखिरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा बढ़ा है. कोरोना महामारी के दौरान लोगों के घर में रहने से फेसबुक के यूजर्स में काफी इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा डिजिटल विज्ञापन से भी आय में बढ़ोतरी हुई है. फेसबुक ने अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 11.22 अरब डॉलर का मुनाफा हासिल किया, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 53 प्रतिशत अधिक है. इस दौरान कंपनी की आय की बात करें तो यह 22 फीसदी बढ़कर करीब 28.07 अरब डॉलर हो गई है.

Also Read: 5.62 लाख Facebook यूजर्स का डेटा चोरी, CBI ने दर्ज किया कैम्ब्रिज एनालिटिका पर केस

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel