28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, फुल टैंक में 850Km दूरी तय करें

भारतीय कार बाजार हर दिन एक नया मुकाम हासिल कर रही है एक तरफ नए नए इलेक्ट्रिक कार्स लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है, बावजूद इसके छोटी पेट्रोल वैरिएंट कारों का क्रेज कम होता नहीं दिख रहा, आज हम आपको देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार के बारे में बताएंगे.

बेहतरीन माइलेज और बेहतरीन प्राइस
Undefined
देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, फुल टैंक में 850km दूरी तय करें 7

भारत में मारुति की कारें सबसे ज्यादा बिकती हैं और आज हम मारुति के ही एक ऐसी कार (Car) के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसकी तो महज 6 लाख रुपये हैं और माइलेज इतनी की आप भी हैरान हो जाएंगे, जी हां हम बात कर रहे हैं मारुति सेलेरिओ (Maruti Celerio) की जिसने अपनी बेहतरीन माइलेज और प्राइस से सबको अपना दीवाना बना रखा है.

Maruti Celerio माइलेज 
Undefined
देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, फुल टैंक में 850km दूरी तय करें 8

Maruti Celerio एक लीटर पेट्रोल में 26km और एक किलो CNG में 35km माइलेज देने का दावा करती है और ये टेस्ट के दौरान पाया गया है की मारुति की ये कार माइलेज में अव्वल है. सेलेरियो में 32 लीटर का फ्यूल टैंक है यानी आप अगर टैंक फुल करवाते हैं तो 850 किलोमीटर की दूरी आराम से तय कर सकते हैं.

Maruti Celerio इंजन 
Undefined
देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, फुल टैंक में 850km दूरी तय करें 9
Maruti Celerio सेफ्टी 
Undefined
देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, फुल टैंक में 850km दूरी तय करें 10
  • कार में डुअल एयरबैग्स, ABS के साथ EBD, हिल होल्ड असिस्ट (फर्स्ट-इन सेगमेंट) के साथ इसमें कुल 12 सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे.

  • कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो फ्रंटल-ऑफसेट, साइड क्रैश और पैदल पैसेंजर सेफ्टी जैसे सभी भारतीय सुरक्षा नियमों का पालन करती है.

  • इसे कुल 6 कलर्स जैसे सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू में खरीद सकते हैं.

Maruti Celerio इंटीरियर 
Undefined
देश की सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार, फुल टैंक में 850km दूरी तय करें 11

सेलेरियो में स्पेस को बढ़ाया गया है. कार के अंदर फर्स्ट-इन-सेगमेंट हिल होल्ड असिस्ट, इंजन स्टार्ट-स्टॉप, बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन जैसे फीचर्स मिलेंगे. कार में शार्प डैश लाइन्स के साथ सेंटर-फोकस विजुअल अपील, क्रोम एक्सेंट के साथ ट्विन-स्लॉट एसी वेंट्स, नया गियर शिफ्ट डिजाइन और अपहोल्स्ट्री के लिए नया डिजाइन दिया है. इसमें 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करता है.

Also Read: Car Finance Plan: मात्र 60 हजार रुपये देकर घर ले जाएं Maruti Swift VXI CNG, जानें क्या है प्लान?
Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel