25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Maruti Suzuki: मारुति को फेस्टिव सीजन से उम्मीदें, सेल्स ग्रोथ में फैक्टर बनेगी SUV

मारुति सुजुकी इंडिया के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि मारुति के मॉडल, खासकर एसयूवी सेगमेंट की मजबूत डिमांड से बिक्री की रफ्तार कायम रहेगी. कंपनी का अनुमान है कि कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहन बाजार की वृद्धि पांच से सात प्रतिशत रहेगी.

Maruti Suzuki News : देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया, एमएसआई (Maruti Suzuki India, MSI) को डोमेस्टिक पैसेंजर व्हीकल इंडस्ट्री की तुलना में अपनी बिक्री की रफ्तार अधिक रहने की उम्मीद है. कंपनी के एक सीनियर ऑफिसर ने कहा कि मारुति के मॉडल, खासकर एसयूवी सेगमेंट की मजबूत डिमांड से बिक्री की रफ्तार कायम रहेगी. कंपनी का अनुमान है कि कुल मिलाकर चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहन बाजार की वृद्धि पांच से सात प्रतिशत रहेगी.

दूसरी कंपनियों से ज्यादा रहेगी ग्रोथ

मारुति के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष में यात्री वाहन उद्योग की बिक्री 40.5-41.3 लाख इकाई रहेगी. श्रीवास्तव ने कहा, हमने अपने उस अनुमान में संशोधन नहीं किया है जो हमने साल की शुरुआत में लगाया था. हमने कहा था कि उद्योग की वृद्धि 5-7 प्रतिशत के दायरे में होगी और हमारी वृद्धि उद्योग से अधिक होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पहली तिमाही में कंपनी की वृद्धि 12.2 प्रतिशत रही है, जबकि उद्योग करीब 9.5 प्रतिशत की दर से बढ़ा है.

Also Read: Maruti Suzuki डबल करेगी अपना टर्नओवर, नये प्लांट्स में तैयार होगी Electric Car और बैटरी

मारुति की गाड़ियों की डिमांड बढ़ी

श्रीवास्तव ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अबतक मांग काफी मजबूत बनी हुई है और अप्रैल-जून की अवधि उद्योग के लिए सबसे अच्छी तिमाही रही है. उन्होंने कहा, हमारा मानना ​​है कि आगे चलकर पर मात्रा के हिसाब से वृद्धि कायम रहेगी, क्योंकि बुकिंग मजबूत बनी हुई है, लेकिन वृद्धि धीमी हो सकती है और ऐसा आधार प्रभाव की वजह से होगा. उन्होंने कहा कि पिछले साल दूसरी तिमाही में बिक्री 10.2 लाख इकाई रही थी जो यात्री वाहन के इतिहास में सबसे अच्छी तिमाही थी. श्रीवास्तव ने कहा, ऐसे में बहुत ऊंची वृद्धि की उम्मीद करना सही नहीं होगा.

Ertiga, Brezza, XL6 का वेटिंग पीरियड ज्यादा

आगामी त्योहारी सीजन के लिए कंपनी की तैयारी के बारे में पीटीआई-भाषा द्वारा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर का संकट कम होने के साथ कंपनी का लक्ष्य उत्पादन बढ़ाना और अर्टिगा, ब्रेजा और एक्सएल-6 जैसे मॉडल पर वेटिंग पीरियड को कम करना है. अभी मारुति को लगभग 3.62 लाख वाहनों की आपूर्ति करनी है.

Also Read: Maruti Suzuki Invicto MPV: मारुति सुजुकी ने लॉन्च कर दी अपनी सबसे महंगी कार, जानिए फीचर्स में कितनी दमदार

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel