22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

META को बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram, Facebook पर लगा गंभीर आरोप

फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा को मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप और फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम को बेचना पड़ सकता है. जानिए क्या है मामला...

फेसबुक (Facebook) की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta) को मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (WhatsApp) और फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम (Instagram) को बेचना पड़ सकता है. दरअसल, फेसबुक (अब मेटा) पर आरोप है कि वह बाजार की प्रतिस्पर्धा को खत्म करने के लिए अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है. ऐसे में व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम मेटा के हाथ से निकल सकते हैं.

यूस फेडरल ट्रेड कमीशन (FTC) ने फेसबुक पर लैंडमार्क एंटीट्रस्ट कानून के तहत फेसबुक व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाली कंपनी को लेकर शिकायत दर्ज करायी है. इसमें मेटा पर आरोप लगा है कि वह अपने प्रतिद्वंद्वियों को खरीदकर सोशल नेटवर्किंग की दुनिया में अपना एकाधिकार जमाना चाहती है.

Also Read: Facebook Instagram पर महिलाओं की प्राइवेट फोटो डाली, तो खैर नहीं
फेसबुक पर लगे गंभीर आरोप

अमेरिकी सोशल मीडिया दिग्गज मेटा (पहले फेसबुक) पर काफी समय से एंटी ट्रस्ट के आरोप लग रहे हैं. कंपनी पर आरोप लगते हैं कि वह अपने सेगमेंट में दूसरी छोटी कंपनियों को फलने-फूलने का मौका नहीं छोड़ रही है. कंपनी पर आरोप है कि अमेरिका में वह सोशल मीडिया स्पेस में कब्जा जमा रही है. फेसबुक पर ये भी आरोप लगे हैं कि अपने कंपीटीटर्स को बढ़ने नहीं देती है. अगर फेसबुक को दिखता है कि कोई उसे टक्कर दे रहा है, तो किसी भी तरीके से उसे या तो अपने साथ मर्ज कर लेती है या उसे फेयर ग्राउंड नहीं देती है.

FTC को कोर्ट से मिली हरी झंडी

एंटी ट्रस्ट मामले में अमेरिकी एजेंसी FTC (फेडरल ट्रेड कमिशन) को एक बड़ी जीत मिली है. अब FTC मेटा को कोर्ट में घसीट सकता है. FTC चाहता है कि Meta अपने दो पॉपुलर ऐप्स को बेच दे. बताते चलें कि FTC अमेरिकी सरकार की इंडिपेंडेंट एजेंसी है, जो कंज्यूमर के हितों की रक्षा करती है. फेडरल ट्रेड कमिशन (FTC) ने Meta पर कथित एंटी ट्रस्ट वॉयलेशन का आरोप लगाया था और वही केस अब तक चल रहा है. इस मामले में फेडरल जज ने FTC को इजाजत दी है कि वह Meta को एंटी ट्रस्ट के उल्लघंन के लिए कोर्ट में घसीटे. अगर मेटा इस केस में हार जाती है, तो व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम उसके हाथ से निकल सकते हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel