21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Facebook और Intagram बंद हो सकते हैं यूरोप में, भारतीय यूजर्स को पता होनी चाहिए यह बात

यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद हो सकता है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को मेटा कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा कि डेटा रेगुलेशन्स की वजह से यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम को बंद किया जा सकता है.

Facebook Instagram Shut Down : यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम बंद हो सकता है. सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को मेटा कंपनी ने अपनी एनुअल रिपोर्ट में कहा कि डेटा रेगुलेशन्स की वजह से यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम को बंद किया जा सकता है.

यूरोपीय डेटा रेगुलेशन्स कंपनियों को युनाइटेड स्टेट्स में स्थित सर्वरों को यूरोप में जेनरेट हुए डेटा को भेजने से रोकते हैं. मेटा का कहना हैकि एडवर्टाइजिंग को टारगेट करने की उसकी क्षमता सीमित हो जाएगी, जो अपने रेवेन्यू का लगभग 98 फीसदी एडवर्टाइजिंग से कमाता है.

Also Read: META को बेचना पड़ सकता है WhatsApp और Instagram, Facebook पर लगा गंभीर आरोप

रिपोर्ट में कहा गया कि अगर हम उन देशों और क्षेत्रों के बीच डेटा ट्रांसफर करने में असमर्थ हैं, जिनमें हम काम करते हैं तो इससे सर्विस प्रोवाइड करने की हमारी क्षमता पर असर पड़ सकता है. मेटा एक नये ट्रान्स-एटलांटिक डेटा ट्रांसफर फ्रेमवर्क के लिए उम्मीद जैसी है. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो यूरोप में फेसबुक और इंस्टाग्राम सहित हमारे कई सबसे महत्वपूर्ण प्लैटफॉर्म और उनकी सर्विसेज की पेशकश करने में परेशानी होगी.

भारत के बारे में मेटा चिंतित

मेटा ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वह अगस्त 2016 और 2021 में व्हाट्सऐप की सेवा की शर्तों और प्राइवेसी पॉलिसी के अपडेट, अन्य मेटा प्रोडक्ट्स और उसकी सेवाओं के साथ कुछ डेटा शेयर करने के संबंध में यूरोप और भारत के न्यायालयों में जांच और मुकदमों का हिस्सा बनी हुई है. कंपनी ने डेटा प्राइवेसी कानूनों के बारे में भी चिंता व्यक्त की है, जिनपर कई देशों द्वारा विचार किया जा रहा था. 2019 के दौरान एक पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल संसद में पेश किया गया था और ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी को भेजा गया था. दो साल बाद, जेपीसी की रिपोर्ट दिसंबर के दौरान संसद में पेश की गई, जिसमें विधेयक को कमजोर करने का सुझाव दिया गया था.

Also Read: Facebook से मोहभंग! घट रहे यूजर्स, कम हो रही कमाई, क्या है वजह?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel