23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Samsung के स्मार्ट टीवी पर अब खेले जा सकेंगे Xbox गेम्स, जानें पूरी खबर

Microsoft और Samsung ने सैमसंग के स्मार्ट टीवी पर Xbox गेम्स लाने के लिए पार्टनरशिप की है. इससे गेमिंग के शौक़ीन लोगों को Xbox गेम खेलने के लिए अलग से गेमिंग कंसोल खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Microsoft-Samsung Partnership: माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में सैमसंग के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के बाद यूजर Xbox के गेम्स बिना किसी एडिशनल कंसोल के Samsung के स्मार्ट टीवी पर ही गेम्स खेल सकेंगे. ये फीचर उन यूजर्स को मिलेगा जिनके पास Samsung का लेटेस्ट 2022 मॉडल का स्मार्ट टीवी होगा। यहां पर Microsoft, Samsung स्मार्ट टीवी यूजर्स को Xbox Game Pass , Xbox exclusive titles और भी कई एक्सक्लूसिव बेनिफिट्स देने बात कही है. कंपनी अपने गेम को PC ,स्मार्टफोन, टैबलेट डिवाइस और स्मार्ट टीवी सहित कई उपकरणों पर लाने के लिए गेम पास सब्सक्रिप्शन का भी इस्तेमाल कर रही है. सैमसंग के स्मार्टफोन में Xbox गेम्स लाने के लिए दोनों कंपनियां पहले ही एक साथ काम कर चुकी हैं और अब, दोनों कंपनियां मिलकर Samsung के स्मार्ट टीवी में इस फीचर को लाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं.

मिलेंगे 100 से ज्यादा हाई क्वालिटी गेम्स

Microsoft ने इस बारे में बताते हुए कहा कि, 30 जून से 27 देशों में Samsung स्मार्ट टीवी पर Xbox गेम पास सब्सक्रिप्शन के माध्यम से Xbox गेम उपलब्ध होंगे. कंपनी ने यह भी कहा कि 2022 में Xbox गेम खेलने से सैमसंग स्मार्ट टीवी Xbox गेम पास अल्टीमेट सदस्यों को 100 से अधिक हाई क्वालिटी गेम प्रदान करेगा. गेम के लिस्ट में :- अ प्लेग टेल: इनोसेंस (A Plague Tale: Innocence), हेड्स एंड टॉम क्लेंसी रेनबो सिक्स एक्सट्रैक्शन ( Hades and Tom Clancy’s Rainbow Six Extraction) जैसे गेम्स दिए जा रहे हैं. यूजर्स अगर चाहें तो अपने टीवी पर बिना किसी मेम्बरशिप के फोर्टनाइट( Fortnite) भी खेल सकेंगे.

कैसे खेल सकेंगे Samsung स्मार्ट टीवी पर Xbox के गेम्स

  • Step 1: अपने नए Samsung स्मार्ट टीवी पर Samsung Gaming Hub को खोल लें.

  • Step 2: अपने Microsoft अकाउंट पर लॉग-इन कर लें. Xbox गेम पास अल्टीमेट सदस्यों को अपने Microsoft Account में लॉग इन करने पर बहुत सारे क्लाउड- बेस्ड गेम्स मिल जाएंगे. दूसरी तरफ नए यूजर्स 1,323 रुपये चुकाकर अपने सब्सक्रिप्शन को अपग्रेड कर सकेंगे.

  • Step 3: अपने ब्लूटूथ कंट्रोलर को Xbox के वायरलेस कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल करके गेम्स का आनंद लें.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel