25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motorola ला रहा सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, जानिए कीमत और फीचर्स के साथ लॉन्च की पूरी डीटेल्स

Motorola कल भारत में अपने नये 5G स्मार्टफोन G62 को कल भारत में लॉन्च करने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन कंपनी के तरफ से आने वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन हो सकता है. ब्राजीलियन यूनिट की तुलना में इस स्मार्टफोन में कुछ बदलाव देखने को भी मिल सकते हैं.

Motorola G62 India Launch: मोटोरोला के स्मार्टफोन लोगों के बीच अपने स्टॉक एंड्रॉइड एक्सपीरियंस के लिए काफी पसंद किये जाते हैं. बीते कुछ समय में देखा जाए तो Motorola ने भारतीय मार्केट पर कब्जा जमाने के लिए कई तरह के नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किये हैं. चाहे बात बजट रेंज स्मार्टफोन की हो या फिर कैमरा स्मार्टफोन, Moto ने जनता के लिए हर सेगमेंट का स्मार्टफोन मुहैया कराया है. फिलहाल कंपनी ने इस स्मार्टफोन के कीमत से जुड़ा कोई भी खुलासा नहीं किया है लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो Moto की तरफ से यह देश का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन हो सकता है. इस स्मार्टफोन को भारत में 11 अगस्त को लॉन्च किया जाने वाला है.

ब्राजीलियन यूनिट से कितनी होगी अलग?

Motorola ने अपने इस स्मार्टफोन को कुछ ही समय पहले ब्राजील में भी लॉन्च किया था. बता दें अपने ब्राजीलियन यूनिट की तुलना में इस स्मार्टफोन में कई अपडेट्स दिए गए हैं. ब्राजीलियन यूनिट में कंपनी ने Snapdragon 480+ चिपसेट का इस्तेमाल किया है जबकि, इंडियन यूनिट में Snapdragon के 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है.

Also Read: 12,999 में लॉन्च हुआ Motorola का नया स्मार्टफोन G32, खूबियां देखकर फैन हो जाएंगे आप
Moto G62 Specifications

Display: Moto G62 में आपको 6.5 इंच का फुल HD+ LCD डिस्प्ले मिल सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो इसका डिस्प्ले 120Hz फास्ट रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करता है.

Processor: कंपनी ने अपने इस स्मार्टफोन में Snapdragon 695 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. यह एक 5G चिपसेट है और आपके सभी कामों को आसानी से हैंडल कर सकता है. बता दें इस स्मार्टफोन में 12 5G बैंड्स दिए गए हैं.

Camera: Moto के G62 में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का एक्स डेप्थ शूटर हो सकता है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

Battery: इस स्मार्टफोन में 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel