28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio-Airtel की होगी छुट्टी, महज 225 रुपये में यह कंपनी दे रही लाइफटाइम वैलिडिटी

Reliance Jio और Airtel को टक्कर देने के लिए भारत में MTNL ने अपना एक धांसू प्लान इंट्रोड्यूस किया है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर यूजर्स को लाइफटाइम वैलिडिटी के साथ कई और बेनिफिट्स भी कंपनी के तरफ से दिए जाते हैं.

MTNL Recharge Plans: इंडियन मार्केट में अगर हम सबसे ज्यादा प्रचलित टेलीकॉम कंपनियों की बात करें तो इसमें Jio और Airtel का नाम सबसे ऊपर आता है. हर घर में आपको Jio और Airtel यूजर्स मिल जाएंगे. भारत में इन दोनों कंपनियों को टक्कर देने के लिए MTNL ने हाल ही में अपने कई नये प्लान्स को इंट्रोड्यूस किया है. कंपनी का मानना है कि इन प्लान्स की वजह से देश में Jio और Airtel के राज को ख़त्म किया जा सकता है और साथ ही रिचार्ज कराते समय ग्राहकों के जेब पर पड़ने वाले असर को भी कम किया जा सकता है. बता दें आज जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं उसकी वैलिडिटी 1 महीने, 3 महीने या फिर 1 साल की नहीं बल्कि पूरे जीवनभर की है. तो चलिए MTNL के इस प्लान के बारे में डीटेल से जानते हैं.

MTNL 225 Plan

MTNL का यह प्लान केवल Jio और Airtel को ही नहीं बल्कि देश के अपने BSNL को भी टक्कर देने के लिए लाया गया है. बता दें MTNL के 225 रुपये के पैक से रिचार्ज कराने पर आपको कॉलिंग के लिए 100 मिनट्स दिए जाते हैं. कॉलिंग चार्ज की बात करें तो वॉइस कॉल्स के लिए प्रति सेकंड 2 पैसे और वीडियो कॉलिंग के लिए प्रति सेकंड 60 पैसे कटेंगे. MTNL के सिम और अकॉउंट की वैलिडिटी लाइफटाइम की है. इस प्लान से रिचार्ज कराने पर आपको केवल कॉलिंग की फैसिलिटी ही नहीं बल्कि मैसेज और डेटा भी दिया जाएगा. MTNL के 225 रुपये के प्लान में लोकल SMS 50 पैसे, 1.50 रुपये नेशनल SMS और 5 SMS भेजने पर 4 रुपये चार्ज किये जाएंगे। इंटरनेट की बात करें तो इसके लिए आपको प्रति Mb 3 पैसे लगेंगे.

Also Read: Jio के 4G सिम से ही चलेगा 5G? जानें कीमत और लॉन्च डेट की डीटेल
किसी और कंपनी के पास नहीं ऐसा प्लान

MTNL ने जिस प्लान को इंट्रोड्यूस किया है फिलहाल उस तरह का प्लान किसी भी और कंपनी के पास मौजूद नहीं है. आप सभी जानते ही होंगे इनमें से कोई भी कंपनी आपको लाइफटाइम वैलिडिटी नहीं देती है. इतने कम कीमत पर लाइफटाइम वैलिडिटी और बेनिफिट्स को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि MTNL के इस प्लान को लोग काफी पसंद करेंगे और इसका इस्तेमाल भी करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel