22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Launch : हिंदी भाषा सपोर्ट के साथ आया Mi स्मार्ट स्पीकर, इसकी खूबियां…

Mi Smart Speaker, launch, sale, price, features : चीन का ऐपल कही जानेवाली टेक कंपनी शाओमी ने हाल ही में Smarter Living 2021 इवेंट के दौरान अपना Mi Smart Speaker भारत में लॉन्च किया.

Mi Smart Speaker, launch, sale, price, features : चीन का ऐपल कही जानेवाली टेक कंपनी शाओमी ने अपना Mi Smart Speaker भारत में लॉन्च कर दिया है. शाओमी ने इस स्पीकर को हाल ही में अपने Smarter Living 2021 इवेंट के दौरान भारत में लॉन्च किया.

खास बात यह है कि यूजर को इसमें हिंदी भाषा का भी सपोर्ट मिलेगा. इस स्मार्ट स्पीकर की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है, लेकिन कंपनी इसे स्पेशल इंट्रोडक्टरी प्राइस पर 3,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराएगी. Mi स्मार्ट स्पीकर को शाओमी की आधिकारिक साइट, फ्लिपकार्ट और Mi होम स्टोर के जरिये खरीदा जा सकेगा.

गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट

Mi स्मार्ट स्पीकर में Google Assistant का सपोर्ट दिया गया है. यह स्पीकर अंग्रेजी के अलावा, हिंदी भाषा में वॉयस कमांड्स को सपोर्ट करता है. इसके जरिये यूजर्स Gaana, Spotify और Youtube Music से गाने प्ले कर सकेंगे.

Also Read: Xiaomi Smarter Living Event 2020: शाओमी के नये स्मार्टवॉच और स्मार्टबैंड भारत में लॉन्च, जानें खूबियां

ये फीचर्स भी खास

  • Mi स्मार्ट स्पीकर में 12W का स्पीकर दिया गया है और इसके टॉप पर टच पैनल मिलता है.

  • Amzon Echo की तरह ही इसके उपर LED रिंग दी गई है, जो आकर्षक है.

  • इस स्पीकर में कंपनी ने 63.5mm साउंड ड्राइवर दिया है.

  • शाओमी का यह स्पीकर DTS प्रोफेशनल ऑडियो एक्सपीरियंस के साथ आता है, जो स्ट्रॉन्ग बेस और क्लियर वोकल साउंड प्रोड्यूस करता है.

  • Mi Smart Speaker में स्टीरियो साउंड एक्सपीरियंस के लिए दो स्पीकर दिये हैं.

  • शाओमी ने इस स्पीकर में दो माइक्रोफोन (far-field microphones) और वॉल्यूम और म्यूजिक कंट्रोल के लिए बटन दिये हैं.

  • इस स्पीकर के टॉप में कंपनी ने RGB लाइट रिंग दी है, जिसमें 16 मिलियन कलर्स सपोर्ट करते हैं.

  • Mi Smart Speaker में शाओमी ने बिल्ट इन क्रोमकास्ट फीचर भी दिया है.

  • स्पीकर पर वॉल्यूम अप एंड डाउन के साथ ही म्यूजिक प्ले एंड पॉज के टच बटन भी मिलते हैं.

  • Mi स्मार्ट स्पीकर से Mi सिक्योरिटी कैमरे को आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel