26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Nokia लाया सस्ते फीचर फोन, इन शानदार खूबियों से हैं लैस

Nokia feature phones, Nokia feature phone, Nokia 150 price, nokia 150 2020, nokia 125 price, nokia 125 nokia 150 specifications, Nokia 125, Nokia 150: Nokia 125 और Nokia 150 (2020) फीचर फोन्स भारत में लॉन्च हो गए हैं. इन दोनों एंट्री-लेवल फोन्स को मई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था. Nokia 125 और Nokia 150 (2020) बेसिक फोन हैं, जिनमें छोटी स्क्रीन और फिजिकल कीबोर्ड है. दोनों फीचर फोन्स ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं. Nokia 125 दो कलर, जबक‍ि Nokia 150 (2020) तीन कलर ऑप्‍शन में पेश किया गया है.

Nokia feature phones, Nokia 150 price, nokia 150 2020, nokia 125 price, nokia 125 nokia 150 specifications, Nokia 125, Nokia 150: Nokia 125 और Nokia 150 (2020) फीचर फोन्स भारत में लॉन्च हो गए हैं. इन दोनों एंट्री-लेवल फोन्स को मई में ग्लोबली लॉन्च किया गया था.

Nokia 125 और Nokia 150 (2020) बेसिक फोन हैं, जिनमें छोटी स्क्रीन और फिजिकल कीबोर्ड है. दोनों फीचर फोन्स ड्यूल सिम सपोर्ट करते हैं. Nokia 125 दो कलर, जबक‍ि Nokia 150 (2020) तीन कलर ऑप्‍शन में पेश किया गया है.

नोकिया 125 की कीमत 1,999 रुपये है. यह चारकोल ब्‍लैक और पाउडर वाइट कलर ऑप्‍शन में मिलेगा. वहीं, नोकिया 150 (2020) की कीमत 2,299 रुपये है. यह फोन ब्‍लैक, स्यान और रेड कलर ऑप्‍शन में पेश किया गया है. नोकिया के इन दोनों फोन की बिक्री टॉप मोबाइल रिटेलर्स और Nokia.com पर शुरू हो गई है.

Also Read: Nokia 5.3 और Nokia C3 भारत में लॉन्च, खरीदने से पहले जानें क्या है खास?

नोकिया 125 के स्‍पेसिफिकेशन्‍स की बात करें, तो यह फोन सीरीज 30+ ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलता है. इसमें 2.4-इंच QVGA कलर डिस्‍प्‍ले, फिजिकल टी9 की-बोर्ड और नेविगेशन बटन दिये गए हैं. फोन में MTK CPU है. यह 4MB रैम और 4MB स्‍टोरेज के साथ आता है. नोकिया के इस नये फीचर फोन में कैमरा नहीं दिया गया है.

नोकिया 125 में 1020mAh रिमूवेबल बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है क‍ि फुल चार्ज होने पर यह बैटरी 19.4 घंटे तक का टॉक टाइम और 23.4 दिन तक का स्‍टैंडबाय देती है. फोन में 3.5mm हेडफोन जैक, एफएम रेडियो और GSM 900/1800 नेटवर्क बैंक का सपोर्ट मौजूद है. फोन का डाइमेंशन 132×50.5×15 एमएम और वजन 91.3 ग्राम है.

नोकिया 150 (2020) के स्‍पेसिफिकेशन्‍स पर नजर डालें, तो इस फोन में नोकिया 125 वाले स्‍पेसिफ‍िकेशन्‍स ही दिये गए हैं, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्‍त फीचर मिलते हैं. इसमें पीछे की तरफ फ्लैश के साथ VGA कैमरा दिया गया है.

नोकिया 150 (2020) की मेमोरी को माइक्रो-एसडी कार्ड से 32GB तब बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें MP3 प्लेयर और ब्लूटूथ वी3.0 सपोर्ट मौजूद है. इस फोन का डाइमेंशन 132×50.5×15 एमएम और वजन 90.54 ग्राम है.

Also Read: Jio Phone को टक्कर देने आ रहा Nokia का नया 4G फीचर फोन

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel