27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

48MP क्वॉड कैमरा और 6GB रैम के साथ आया Nokia का नया स्मार्टफोन, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

Nokia 5.4 Price in India: HMD Global ने अपनी पॉपुलर Nokia 5 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Nokia 5.4 लॉन्च किया है. नॉर्डिक डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन 6जीबी तक की रैम, रियर क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा और भी कई शानदार फीचर्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज के बाद दो दिन की बैटरी देगा.

Nokia 5.4 Price in India: HMD Global ने अपनी पॉपुलर Nokia 5 सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Nokia 5.4 लॉन्च किया है. नॉर्डिक डिजाइन के साथ आने वाला यह फोन 6जीबी तक की रैम, रियर क्वॉड कैमरा सेटअप के अलावा और भी कई शानदार फीचर्स से लैस है. कंपनी का दावा है कि ये स्मार्टफोन सिंगल चार्ज के बाद दो दिन की बैटरी देगा.

Nokia 5.4 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत EUR 189 (लगभग 16,900 रुपये) रखी गई है. इस फोन को 4GB + 128GB और 6GB + 64GB वाले वेरिएंट में भी लॉन्च किया गया है और इनकी कीमतों का ऐलान अभी नहीं किया गया है. यह फोन डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शंस में आता है. भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से जानकारी आनी अभी बाकी है.

Nokia 5.4 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें, तो डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर चलता है और इसमें 6.39-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. यह फोन 6GB रैम के सााथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ लैस है.

Also Read: Nokia का सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च, कम दाम में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

Nokia 5.4 में फोटोज और वीडियोज के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है. इसके साथ ही, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है.

Nokia 5.4 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB टाइप-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट दिया गया है. हैंडसेट में फिंगरप्रिंट सेंसर रियर में मौजूद है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4,000mAh की बैटरी दी गई है.

Also Read: Nokia का पहला लैपटॉप PureBook X14 भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel