22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

GST Effect: नोकिया के ये स्मार्टफोन हुए महंगे, यहां देखें पूरी लिस्ट

Nokia Smartphones Price Hike due to increase in gst rates ऐपल, सैमसंग, रियलमी और ओप्पो के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भी अपने अधिकतर स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी है.

Nokia Smartphone Price Hike : ऐपल, सैमसंग, रियलमी और ओप्पो के बाद अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एचएमडी ग्लोबल (HMD Global) ने भी अपने अधिकतर स्मार्टफोन की कीमतें बढ़ा दी है.

ग्राहकों को अब नोकिया 9 प्योर व्यू, नोकिया 105, नोकिया 2.2 और नोकिया 4.2 के लिए पहले से ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. कंपनी का कहना है कि सरकार ने मोबाइल पर लगने वाली जीएसटी दर में वृद्धि की है, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

नोकिया के हैंडसेट्स की कीमतें बढ़ने के बाद नोकिया 110 फोन की नयी कीमत 1,684 रुपये हो गई है, जो पहले 1,599 रुपये थी. इसी तरह नोकिया 6.2 की कीमत 12,499 रुपये से बढ़कर 13,168 रुपये हो गई है.

नोकिया 2.2 6,320 रुपये और नोकिया 3.2 8,428 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है. वहीं, नोकिया 4.2 हैंडसेट 10,008 रुपये और नोकिया 7.2 का 4 जीबी रैम वाला वेरिएंट 16,330 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा.

दूसरी तरफ नोकिया 9 प्योर व्यू को 49,999 रुपये के जगह 52,677 रुपये की कीमत के साथ खरीदा जा सकेगा. नोकिया के सभी स्मार्टफोन की नयी कीमत कंपनी की आधिकारिक साइट पर अपडेट हो गई है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel