27.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OMG: जब बोरे में सिक्के भरकर स्कूटर खरीदने शोरूम पहुंचा यह शख्स, देखें VIRAL VIDEO

OMG News| Viral News| Odd News| Man Buy Scooter With Coins : पेशे से दुकानदार इस शख्स को अपने सपनों का स्कूटर खरीदना था. इसके लिए वह महीनों से गुल्लक में सिक्के जमा कर रहा था.

Man Buy Scooter With Coins : पूर्वोत्तर राज्य असम (Assam) के एक शख्स का स्कूटर (Scooter) खरीदने का दिलचस्प वाकया सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही है. दरअसल यह शख्स बाइक के शोरूम (Bike Showroom) में बोरी भर सिक्के (Sack of Coin) लेकर पहुंचा था. इन सिक्कों को उसने एक-एक कर जोड़ा था, यह पैसा उसकी कई महीनों की बचत का नतीजा था. उसने कई महीनों तक एक एक सिक्के को जमा कर अपना सपना पूरा किया है.

सपनों का स्कूटर

YouTuber Hirak J Das ने यह कहानी सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके मुताबिक, असम में पेशे से दुकानदार इस शख्स को अपने सपनों का स्कूटर खरीदना था. इसके लिए वह महीनों से गुल्लक में सिक्के जमा कर रहा था. हाल ही में जब स्कूटर खरीदने भर के पैसे इकट्ठे हो गए तो वह इन्हें बोरी में भरकर स्कूटर खरीदने के लिए शोरूम पहुंच गया.

शोरूम स्टाफ हैरान

यह शख्स जिस अंदाज में स्कूटर खरीदने के लिए शोरूम पहुंचा, वह बेहद दिलचस्प था. असल में वह अपनी सेविंग्स के बोरी भर सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा था. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स के शोरूम में पहुंचते ही वहां मौजूद लोग हैरान हो जाते हैं.

सिक्कों को गिनने में लगी देर

कई लोग उसके सिक्कों से भरे भारी-भरकम झोले को उठाने की कोशिश करते हुए भी दिखाई देते हैं. शोरूम का स्टाफ काफी देर तक इन सिक्कों को गिनने में लगा रहा. बताया जा रहा है कि यह शख्स 1, 2, 5 और 10 रुपये के सिक्के लेकर शोरूम पहुंचा था. पैसे देने और कागजी काम पूरा करने के बाद स्कूटर की चाबी इन जनाब को सौंप दी गई. इसका वीडियो भी यूट्यूब पर आया है, जिसे देखकर लोग स्कूटी खरदीने वाले शख्स की खूब तारीफ कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel