24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

OnePlus 9 5G हो गया इतना सस्ता, यहां जानिए नयी कीमत और स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 9 स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर दिया गया है.

OnePlus ने अपने प्रीमियम स्मार्टफोन OnePlus 9 5G की कीमत में भारी कटौती की है. चीनी स्मार्टफोन कंपनी इससे पहले भी इस हैंडसेट की कीमत 5000 रुपये तक कम कर चुकी है. अब वनप्लस ने दूसरी बार इस स्मार्टफोन के दाम घटाये हैं. इस कटौती के बाद वनप्लस 9 5जी पहले से ज्यादा किफायती दाम में खरीदने के लिए बाजार में उपलब्ध है. बता दें कि वनप्लस ने यह फोन पिछले साल मार्च में भारत में लॉन्च किया था.

OnePlus 9 5G स्मार्टफोन की नयी कीमत

OnePlus 9 5G स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स- 8 जीबी रैम और 12 जीबी रैम में आता है. 8 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये और 12 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये थी. अब इस फोन की कीमत में 7,000 रुपये की बड़ी कटौती की गई है. इसके बाद OnePlus फोन के 8 जीबी रैम वेरिएंट को 37,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम वेरिएंट को 42,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. नयी कीमतें कंपनी की ऑफिशियल साइट पर लिस्ट कर दी गई हैं. स्मार्टफोन को आर्कटिक स्काई, विंटर मिस्ट और ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है.

Also Read: OnePlus 10T के फीचर्स और कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, जानें फोन से जुड़ी सभी डीटेल्स
OnePlus 9 5G के स्पेसिफिकेशंस

OnePlus 9 स्मार्टफोन में 6.55 इंच फुल एचडी+ फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रॉसेसर दिया गया है. फोन में 8 जीबी और 12 जीबी रैम का ऑप्शन मिलता है. वनप्लस के इस हैंडसेट में 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा दी गई है.

वनप्लस 9 5जी फोन में फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48एमपी प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP मोनोक्रोम कैमरा मौजूद है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16MP कैमरा दिया गया है. OnePlus 9 की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन में Dolby Atmos सपोर्ट के साथ डुअल-स्टीरियो स्पीकर्स भी दिये गए हैं. इस फोन का वजन 183 ग्राम और डाइमेंशन 160×73.9×8.1 मिलीमीटर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel