24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Oppo Reno 8 की सेल आज से शुरू, कंपनी दे रही 3000 रूपये की छूट, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत से जुड़ी डीटेल्स

Oppo ने कुछ ही दिनों पहले भारत में अपने Reno 8 सीरीज को लॉन्च किया था. यह एक मिड-प्रीमियम सेगमेंट सीरीज है. Oppo की यह स्मार्टफोन आज से सेल के लिए लिस्टेड की गयी है.

Oppo Reno 8 Sale Starts Today: Oppo ने कुछ ही दिनों पहले अपने Reno 8 सीरीज को भारत में लॉन्च किया था. Reno 8 एक मिड-प्रीमियम सेगमेंट की स्मार्टफोन है. Oppo ने अपने Reno 8 को आज 25 जुलाई से सेल के लिए लिस्टेड किया है. अगर आप भी अपने लिए Reno का एक नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्टोरी में हम आपको इस स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, कीमत और डिस्काउंट से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं.

Oppo Reno 8 Specifications

Reno 8 में कंपनी ने 6.4 इंच के Full HD+ AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. यह डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट का भी सपोर्ट देखने को मिल जाता है. Oppo ने अपने इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1300 चिपसेट दिया है. Reno 8 के स्टोरेज पर नजर डालें तो इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. आप इसके इंटरनल स्टोरेज को microSD कार्ड की मदद से एक्सपैंड भी कर सकेंगे. Oppo के स्मार्टफोन्स अपने कैमरे के परफॉरमेंस के लिए भी मुख्य तौर पर जाने जाते हैं. इसके रियर में कंपनी ने ट्रिपल कैमरा सेटअप का इस्तेमाल किया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल, अल्ट्रा वाइड कैमरा 8 मेगापिक्सल और मैक्रो कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. इसके फ्रंट में कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. Oppo Reno 8 4500mAh की बैटरी दी गयी है और 80W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.

Oppo Reno 8 Price

Oppo की Reno 8 आज से सेल के लिए लिस्टेड कर दी गयी है. आप अगर चाहें तो इस स्मार्टफोन को Oppo के ऑफिशियल साइट और Flipkart से खरीद सकते हैं. Reno 8 स्मार्टफोन में कंपनी कई तरह के बैंक ऑफर्स और डिस्काउंट ऑफर्स भी देने जा रही है. इस स्मार्टफोन के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये रखी गयी है. लेकिन, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के लिए SBI, HDFC या फिर ICICI बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको एडिशनल 10 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाने वाला है. आप इस स्मार्टफोन पर 3,000 रुपये तक की बचत कर सकेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel