22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Redmi Note 11T Pro के 270,000 यूनिट्स महज 1 घंटे में बिक गए, आखिर ऐसा क्या खास है इसमें?

पहली सेल में Redmi Note 11T Pro स्मार्टफोन को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो घंटे भर में Redmi 11T Pro के 270,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गए. ऐसा क्या है इस हैंडसेट में?

Redmi Note 11T Pro Outsell: शाओमी (Xiaomi) की सब्सिडियरी कंपनी रेडमी (Redmi) ने हाल ही में रेडमी नोट 11टी प्रो (Redmi Note 11T Pro) स्मार्टफोन को मार्केट में उतारा है. लॉन्चिंग के बाद चीन में इसकी पहली सेल का आयोजन किया गया. पहली सेल में Redmi Note 11T Pro स्मार्टफोन को ग्राहकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो घंटे भर में Redmi 11T Pro के 270,000 से भी ज्यादा यूनिट्स बिक गए. ऐसा क्या है इस हैंडसेट में? अगर आप भी इस स्मार्टफोन की खूबियों के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां डालिए एक नजर-

Redmi Note 11T Pro की खूबियां

रेडमी नोट 11टी प्रो स्मार्टफोन 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाली 6.6 इंच की फुल-एचडी प्लस डिस्प्ले से लैस है. यह स्मार्टफोन डॉल्बी विजन पर काम करता है. इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट ऑफर किया जाता है. स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64MP, सेकेंडरी कैमरा 8MP और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर ऑफर किया गया है. स्मार्टफोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 20 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर ऑफर किया गया है. स्मार्टफोन में 5080mAh की बैटरी ऑफर की जाती है जिसमें 67 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट मिलता है.

Redmi Note 11T Pro की कीमत

रेडमी नोट 11टी प्रो स्मार्टफोन की कीमत की बात करें, तो इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट के लिए RMB 1699 (लगभग 19,900 रुपये), 8 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट के लिए RMB 1,999 (लगभग 23,400 रुपये) और 8 जीबी रैम/256 जीबी वाले वेरिएंट के लिए RMB 2099 (लगभग 24,600 रुपये) खर्च करने होंगे. यह फोन भारत में कब लॉन्च होगा, इस बारे में ऑफिशियल जानकारी आनी अभी बाकी है.

Also Read: Xiaomi, Realme, OnePlus, Oppo सहित इन ब्रांड्स के लिए रोलआउट हुआ Android 13 Beta, यहां से करें डाउनलोड

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel