27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Facebook के साथ मिलकर WeChat की टक्कर का Super App बना रही Reliance

reliance industries join hands with facebook to develop chinese wechat like super app : रिलायंस और फेसबुक मिलकर एक ऐप बनाने जा रहे हैं. यह चीन के सुपर एप 'वीचैट' जैसा होगा. इस सुपर ऐप का इस्तेमाल कई तरह के काम के लिए किया जा सकता है.

reliance industries join hands with facebook to develop chinese wechat like super app : रिलायंस और फेसबुक मिलकर एक ऐप बनाने जा रहे हैं. यह चीन के सुपर एप ‘वीचैट’ जैसा होगा. इस सुपर ऐप का इस्तेमाल कई तरह के काम के लिए किया जा सकता है.

इसके लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज और फेसबुक व्हाट्सऐप के प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकती हैं. इस मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड देश की सबसे बड़ी कंपनी है. फेसबुक यूजर्स की संख्या के लिहाज से सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है.

Also Read: YouTube ला रहा Shorts ऐप, जो देगा TikTok को टक्कर

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों कंपनियां इस योजना के लिए फंडिंग, तकनीक और अपने-अपने क्षेत्र का विशेष अनुभव साझा करेंगी. दोनों कंपनियों में इस बारे में बातचीत चल रही है. कोरोना की महामारी के चलते इस योजना में कुछ देर हो सकती है.

बताया जाता है कि चीनी ऐप वीचैट के तर्ज पर इसे तैयार किया जाएगा. यह ऐप मैसेजिंग के साथ कई सर्विस देता है. रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक और रिलायंस के इस ऐप में मैसेजिंग के अलावा ग्रॉसरी शॉपिंग, रीचार्ज और पेमेंट जैसी सर्विस दी जा सकती हैं.

खबर है कि इस सुपर ऐप में गेमिंग, होटल बुकिंग और सोशल मीडिया की सुविधा भी मिलेगी. बता दें कि भारत में व्हाट्सऐप और फेसबुक का बड़ा यूजरबेस है और इसका भी फायदा इस ऐप को मिल सकता है.

रिलायंस की बात करें, तो भारत में रिलायंस जियो के यूजर्स की बड़ी संख्या है और इन यूजर्स में से ज्यादातर लोग जियो के ऐप्स यूज करते हैं. रिलायंस के पास अलग-अलग नेटवर्क है- जैसे रिलायंस रिटेल स्टोर्स, ई-कॉमर्स, फिल्म ऐप और पेमेंट ऐप.

अगर फेसबुक और रिलायंस का यह सुपर ऐप बनता है तो मुमकिन है इसमें रिलायंस अपनी अलग-अलग सर्विस जोड़ेगा. फेसबुक की बात करें तो फेसबुक की रीच से दोनों कंपनियों को फायदा मिलेगा.

फेसबुक टेक्नोलॉजी और सोशल मीडिया, इंस्टैंट मैसेजिंग फ्रंट पर इस ऐप में यूजर्स को सुविधा देगा. चीन में इसी तरह का ऐप वीचैट है, जहां से मैसेजिंग और शॉपिंग से लेकर पेमेंट तक किया जाता है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel