22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jio का सबसे सस्ता प्लान बढ़ा रहा Airtel Vi की टेंशन, खबर पढ़कर जान जाएंगे वजह

Reliance Jio ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है और अब प्लान्स महंगे हो गए हैं. जियो ने अब SMS बेनिफिट्स के साथ अपना किफायती प्लान लॉन्च किया है.

Reliance Jio Recharge/ Free Plans: जियो ने SMS बेनिफिट्स के साथ सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान पेश किया है. जियो ने कुछ दिन पहले ही TRAI से शिकायत करते हुए कहा था कि वोडाफोन आइडिया कम कीमत वाले किसी प्लान में SMS की सुविधा नहीं दे रही. अब जियो बाकी कंपनियों की मुश्किल बढ़ाने के लिए 119 रुपये के प्लान में SMS सुविधा देने का फैसला किया है.

रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स में बदलाव किया है और अब कंपनी के प्लान्स पहले से महंगे हो गए हैं. हालांकि अब भी इनकी कीमत Airtel और Vi की तुलना में कम ही है. जियो ने अब SMS बेनिफिट्स के साथ अपना किफायती प्लान लॉन्च किया है. यह सभी कंपनियों में सबसे सस्ता प्रीपेड प्लान होगा, जो एसएमएस की सुविधा देगा.

Also Read: JIO का सबसे सस्ता रीचार्ज किन बेनिफिट्स के साथ आता है? जानिए पूरी डीटेल
Undefined
Jio का सबसे सस्ता प्लान बढ़ा रहा airtel vi की टेंशन, खबर पढ़कर जान जाएंगे वजह 3
रिलायंस जियो का 119 रुपये वाला प्लान

Jio ने 119 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है, जिसमें डेली 1.5GB डेटा इस्तेमाल करने को दिया जाता है. इससे यह प्लान SMS बेनिफिट्स और 21GB टोटल डेटा के साथ काफी अफॉर्डेबल हो जाता है. 1.5GB डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है. इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा और किसी भी नेटवर्क पर 300 SMS दिये जाते हैं. इसे 14 दिनों की वैलिडिटी के साथ लाया गया है. Jio के इस प्रीपेड प्लान में Jio Cinema, Jio TV, Jio Security और Jio Cloud जैसे Jio ऐप्स का भी ऐक्सेस मिलेगा.

Airtel, Vi से फायदेमंद

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल का सबसे सस्ता SMS बेनिफिट के साथ आने वाले प्लान की कीमत 128 रुपये है, लेकिन यह अनलिमिटेड प्लान नहीं है. इस प्लान के साथ यूजर्स को वॉयस कॉलिंग और SMS के लिए मेन बैलेंस से देना होता है. वहीं, Vi की बात की जाए तो कंपनी Vi 179 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ SMS बेनिफिट देती है. ऐसे में देखें, तो 14 दिनों की वैलिडिटी और 300 SMS के साथ रिलायंस जियो का 119 रुपये वाला प्लान अपने सेगमेंट में सबसे सस्ता है.

Also Read: Jio Affordable Plan: 152 रुपये के रीचार्ज में मिलेंगे इतने फायदे, खुशी से झूम उठेंगे आप
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel