24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Royal Enfield की बेस्ट सेलिंग बाइक Classic 350 में आयी खराबी, कहीं आपके पास भी यही तो नहीं?

Royal Enfield कंपनी ने बताया कि उसकी तकनीकी टीम ने एक हिस्से- मोटरसाइकिल स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट, में एक संभावित समस्या की खोज की है,

Royal Enfield को 1 सितंबर से 5 दिसंबर 2021 के बीच मैन्‍युफैक्‍चर्ड Classic 350 मॉडल के ब्रेकिंग सिस्टम में खामी मिली है. कंपनी ने क्लासिक 350 की 26,300 यूनिट को रिकॉल किया है. कंपनी ने यह फैसला स्वैच्छिक रूप से लिया है.

मोटरसाइकिल विनिर्माता रॉयल एनफील्ड ने कहा कि वह ब्रेक पार्ट को ठीक करने के लिए अपनी क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों की 26,300 इकाइयों को वापस बुला रही है. कंपनी ने कहा कि ब्रेकिंग क्षमता प्रभावित होने और ग्राहकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला किया गया.

Also Read: नयी TRK 251 के सामने कहां टिकती है 2021 Royal Enfield Himalayan? खुद जानें अंतर

कंपनी ने बताया कि उसकी तकनीकी टीम ने एक हिस्से- मोटरसाइकिल स्विंग आर्म से जुड़ा ब्रेक रिएक्शन ब्रैकेट, में एक संभावित समस्या की खोज की है, जिसका इस्तेमाल मुख्य रूप से 2021 सिंगल-चैनल एबीएस और रियर ड्रम ब्रेक क्लासिक 350 मोटरसाइकिलों में किया जाता है. कंपनी ने कहा कि इससे ब्रेकिंग क्षमता प्रभावित हो सकती है.

रॉयल एनफील्ड ने कहा कि हम निर्माण के दौरान डेवलपमेंट प्रोटोकॉल और गुणवत्ता समेत सभी वैश्विक सत्यापन मानकों का पालन करते हैं. कंपनी को जो खामी मिली है, वह कुछ विशेष परिस्थितियों में ही सामने आ सकती है. हम अपने ग्राहकों के लिए न्यूनतम असुविधा के साथ इसे जल्द से जल्द हल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

आपकी बाइक इस लिस्ट में है या नहीं, ऐसे पता करें

रॉयल एनफील्ड की सर्विस टीम या लोकल डीलर ग्राहकों तक पहुंचकर व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर के जरिये इस अवधि में बनी बाइक्स की तलाश करेंगे. इसके अलावा, रॉयल एनफील्ड के ग्राहक भी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर या वर्कशॉप पर जाकर इसका पता सकते है. साथ ही ग्राहक कंपनी के 1800210007 हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं.(इनपुट:भाषा)

Also Read: Royal Enfield की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल लॉन्च को तैयार, बस थोड़ा इंतजार और, देखें VIDEO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel