22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Vocal For Local : यह भारतीय ऐप देगा विदेशी Zoom को टक्कर…

Zoom App, Video Conference, Say Namaste Vs Zoom, Say Namaste Google Play Store, Say Namaste Features, Say Namaste App, zoom rival say namaste video calling app, Say Namaste, Indian Zoom App: कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम काफी लोक​प्रिय हुआ. अब इस ऐप को टक्कर देने के लिए एक देसी वीडियो कॉलिंग ऐप से नमस्ते लॉन्च किया गया है. जो कि एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

Zoom Vs Say Namaste Made In India App: कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऐप जूम (Zoom) काफी लोक​प्रिय हुआ. अब इस ऐप को टक्कर देने के लिए एक देसी वीडियो कॉलिंग ऐप से नमस्ते (Say Namaste) लॉन्च किया गया है. जो कि एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है और अब तक इसे 1 लाख से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं.

जूम की ही तरह इस ऐप के जरिये भी यूजर्स एक साथ 50 लोगों तक से वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. जूम ऐप में सिक्योरिटी और प्राइवेसी से जुड़ी समस्या सामने आ जाने के चलते भारत सरकार ने भी इसे इस्तेमाल न करने की सलाह दी थी. ऐसे में से नमस्ते ऐप जूम के विकल्प बनकर उभर रहा है.

Also Read: FB Messenger Rooms से मिलेगी Zoom को टक्कर, एक साथ 50 लोग कर सकेंगे Video Call

इस इंडियन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म को मुंबई की स्टार्टअप कंपनी इनस्क्रिप्ट (Inscript) ने तैयार किया है. पहले सिर्फ वेब वर्जन में उपलब्ध ‘से नमस्ते’ अब गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर भी आ गया है. यह उन यूजर्स के लिए खास है, जो एक साथ ज्यादा लोगों से वीडियो कॉलिंग करना चाहते हैं. इस ऐप में स्क्रीन शेयरिंग, टेक्स्ट मोड, फाइल शेयरिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. स्क्रीन शेयरिंग ऑप्शन के जरिये यूजर्स अपने डिवाइस की स्क्रीन अन्य यूजर्स से शेयर कर सकते हैं.

ऐप को 4.3 स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी का दावा है कि इस ऐप के जरिये यूजर्स सिक्योर ऑडियो और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं. प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर कंपनी के सीईओ अनुज गर्ग ने एक इंटरव्यू में कहा कि से नमस्ते ऐप को जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन (GDPR) के अनुरूप तैयार किया गया है.

Also Read: Zoom 5.0: आज से बदल जाएगा जूम ऐप, अभी अपडेट नहीं किया तो मीटिंग में होगी मुश्किल

यही नहीं, वीडियो कॉल के दौरान भी यूजर्स टेक्स्ट मैसेज के जरिये बात कर सकते हैं. वहीं, फाइल शेयरिंग फीचर के जरिये यूजर्स डॉक्यूमेंट, पीडीएफ, प्रेजेंटेशन, इमेज और वीडियो फाइल जैसी चीजों को कॉल के दौरान ही भेज सकते हैं.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel