28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EV Fire: इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाएं बढ़ीं, तो इस कंपनी ने रोकी डिलीवरी

Ola Electric के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली Simple Energy ने अपनी स्कूटर की डिलीवरी का प्लान बदल दिया है.

Simple One Delivery: Ola Electric के साथ ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली Simple Energy ने अपनी स्कूटर की डिलीवरी का प्लान बदल दिया है. अब कंपनी इसे देरी से डिलीवर करेगी, जबकि पहले कंपनी के Simple One की डिलीवरी जून से शुरू होने वाली थी.

इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) कंपनी सिंपल एनर्जी ने अपने पहले ई-स्कूटर सिंपल वन की आपूर्ति सितंबर तक टाल दी है. बीते दिनों कई इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की घटनाओं के मद्देनजर सरकार द्वारा कुछ नीतिगत बदलाव किये जाने की संभावना है, जिसके मद्देनजर कंपनी ने यह कदम उठाया है.

Also Read: Free Ola Scooter: ओला इलेक्ट्रिक फ्री में क्यों बांट रही स्कूटर? जानें

बेंगलुरु की कंपनी सिंपल एनर्जी के संस्थापक-मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुहास राजकुमार ने बताया कि कंपनी ने वाहनों की आपूर्ति जून से टालकर सितंबर के पहले सप्ताह तक करने का फैसला किया है. कंपनी ने अपना ई-स्कूटर पिछले साल 15 अक्टूबर को उतारा था. कंपनी ने जनवरी में कहा था कि उसके इस ई-स्कूटर के लिए 30,000 बुकिंग मिल चुकी हैं और इसकी आपूर्ति जून से शुरू होगी.

पिछले कुछ महीने में इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आयी हैं, जिसके चलते कुछ लोगों की मौत हुई है और कुछ अन्य घायल हुए हैं. केंद्र सरकार ने इन घटनाओं की जांच शुरू की है. राजकुमार ने कहा, कुछ इलेक्ट्रिक वाहनों में आग लगने की हालिया घटनाओं और उसपर सरकार की कार्रवाई को ध्यान में रखते हुए हमने सिंपल वन की आपूर्ति को सितंबर के पहले सप्ताह तक टालने का फैसला किया है. (इनपुट : भाषा)

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel