लाइव अपडेट
Google I/O 2023 Key Highlights
Android 14 - एंड्रॉयड का नया और लेटेस्ट वर्जन गूगल की तरफ से अनाउंस हो चुका है. गूगल का नया ऑपरेटिंग सिस्टम Andriod 14 इस बार बहुत एडवांस्ड फीचर्स के साथ आया है, जिसमें यूजर्स की डेडा सेक्योरिटी का ख्याल रखा गया है.
Workspace AI - गूगल ने अपने Workspace को लेकर भी इस इवेंट में बहुत बड़ा Update दिया है. बताया गया है कि अब Google Workspace में भी AI से काम शुरू होगा और Google WorkSpace पहले से ज्यादा आसान भी होगा.
PaLM 2 - Google Palm 2 गूगल का एक खास Digital Product है जिसमें Google Developer से जुड़ा काम होता है. इसमें Google Ai Tech, Coding से जुड़े काम काज और भी बहुत कुछ शामिल है.
Google Search - गूगल ने अपने सर्च से जुड़े भी बहुत नये-नये अपडेट्स लॉन्च किये हैं जो गूगल सर्च को और ज्यादा बेहतर बनाने में काम आयेंगे.
Google Bard expansion - गूगल की तरफ से आने वाला Google AI Tool Bard अब से पूरी दुनिया के 180 देशों में लॉन्च कर दिया गया है.
Pixel 7a - गूगल ने अपने एन्युअल इवेंट में अपना नया Pixel 7 Series का स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया है. कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस यह 5G फोन 40 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर आया है.
Pixel Tablet - गूगल ने इवेंट में अपना लेटेस्ट पिक्सल टैबलेट भी लॉन्च किया है. कंपनी ने इस टैबलेट को 'only tablet engineered by Google' टैगलाइन के साथ पेश किया है.
Pixel Fold - गूगल ने पहली बार अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च किया है. ऐसा कर वह सैमसंग, ऐपल, शाओमी और हुआवेई जैसी कंपनियों की लिस्ट में शामिल हो गई है. Google Pixel Fold के बारे में कहा जा रहा है कि यह अब तक का सबसे पहला पतला Foldable Smartphone है.
Google Pixel Fold Specifications
गूगल पिक्सल फोल्ड में 5.8 इंच की आउटर डिस्प्ले मिलती है जबकि इनर स्क्रीन यानी मुख्य स्क्रीन 7.6 इंच की एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है. मोबाइल फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसमें 48MP OIS कैमरा, 10.8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 10.8MP का टेलीफोटो कैमरा है. फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आउटर डिस्प्ले पर 32MP का और इनर डिस्प्ले पर 16MP का कैमरा दिया गया है. गूगल पिक्सल फोल्ड में 20 वॉट की चार्जिंग के साथ 4500 एमएएच की बैटरी मिलती है.
Let the Pixel family story *unfold* with the latest device, Google #PixelFold, the first foldable made exclusively by us. Get the best of both worlds by using it as a phone when it’s convenient or as an immersive tablet when you need one ↓ #GoogleIO pic.twitter.com/jl76JB3lFF
— Google (@Google) May 10, 2023