लाइव अपडेट
Gmail चला Twitter की राह, ला रहा ब्लू टिक सर्विस
Twitter की राह पर चलते हुए Gmail भी ब्लू टिक सर्विस लाने की तैयारी कर रहा है. कंपनी की इस नयी सर्विस से फर्जी ईमेल करनेवालों की पहचान करना आसान हो जाएगा. नयी सर्विस में वेरिफाइड जीमेल अकाउंट से आने वाले मैसेज के सामने ब्लू टिक लगा होगा. इससे यूजर्स जान पाएंगे कि कौन सा मैसेज फेक है.
Facebook Instagram के आपत्तिजनक कंटेंट पर Meta ने चलायी चाबुक
मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच फेसबुक ने मार्च, 2023 में यूजर्स की करीब 45 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की है. वहीं मेटा इंस्टाग्राम ने इस दौरान 64 प्रतिशत शिकायतों पर कार्रवाई की है. कंपनी की भारत के लिए मासिक रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है. सोशल मीडिया मंच ने उन मामलों में एक-चौथाई से भी कम शिकायतों पर कार्रवाई की, जहां उपयोगकर्ताओं ने नग्नता या आंशिक नग्नता की शिकायत की थी.
EV ग्राहकों को वापस मिलेंगे इतने रुपये
ईवी कंपनियों ने इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटी खरीदनेवाले ग्राहकों से चार्जर के लिए अलग से 10,000 से 15,000 रुपये तक चार्ज किये हैं. ग्राहकों को ये पैसे वापस मिलेंगे. EV पर सब्सिडी का जोर-शोर से प्रचार होने के बाद साल 2023 में ग्राहक चार्जर की अलग से कीमत लेने की शिकायत करने लगे. इस पर संज्ञान लेते हुए भारी उद्योग मंत्रालय ने कंपनियों को नोटिस जारी किया. ओला इलेक्ट्रिक ने इस संबंध में 4 मई, गुरुवार सुबह Twitter पर अपना बयान जारी किया है.
Important Update. pic.twitter.com/G0GM46UApM
— Ola Electric (@OlaElectric) May 4, 2023