27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter के ज्यादातर यूजर्स का Blue Tick बरकरार, बदल गया LOGO

ट्विटर ने यह ऐलान किया था कि 1 अप्रैल के बाद से नॉन मेंबर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिये जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद अब भी कई लोगों के अकाउंट में फ्री वाला ब्लू टिक मौजूद है. एलन मस्क ने एक नये घटनाक्रम में ट्विटर के होम पेज पर नीली चिड़िया वाले लोगो को एक कुत्ते 'डोजे' से बदल दिया.

Undefined
Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 7

Twitter Blue Tick & Twitter Logo Change: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर ने अब तक ज्यादातर यूजर्स का ब्लू टिक नहीं हटाया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को वेरिफाई करनेवाले इस ब्लू टिक की मेंबरशिप के लिए पेमेंट नहीं करने के बावूजद ऐसा किया गया है.

Undefined
Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 8

हालांकि भारत के कुछ संगठनों ने ट्विटर पर ब्रांड की प्रतिष्ठा बनाये रखने के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट किया है. ट्विटर ने यह ऐलान किया था कि 1 अप्रैल के बाद से नॉन मेंबर्स के अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिये जाएंगे, लेकिन इसके बावजूद अब भी कई लोगों के अकाउंट में फ्री वाला ब्लू टिक मौजूद है.

Undefined
Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 9

हमेशा खबरों में बने रहनेवाले एलन मस्क ने एक नये घटनाक्रम में ट्विटर के होम पेज पर नीली चिड़िया वाले लोगो को एक कुत्ते ‘डोजे’ से बदल दिया. आपको मालूम होगा कि इस लोगो का इस्तेमाल क्रिप्टोकरेंसी ‘डॉजकॉइन’ के लिए भी किया जाता है.

Undefined
Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 10

एलन मस्क के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्विटर का लोगो बदलकर डोजे को लगाने के बाद डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत बढ़ गई. टेक जगत में दिलचस्पी रखनेवालों को मालूम होगा कि ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने डॉजकॉइन में निवेश किया है.

Undefined
Twitter के ज्यादातर यूजर्स का blue tick बरकरार, बदल गया logo 11

लोगो बदलने से इतर ट्विटर ने पिछले महीने कहा था कि वह एक अप्रैल से अपने पॉपुलर वेरिफिकेशन प्रोग्राम को बंद करना शुरू कर देगा और ‘ब्लू टिक’ को हटा देगा. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ने न्यूयॉर्क टाइम्स के ट्विटर अकाउंट से वेरिफाइड टिक हटा दिया है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel