22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Android फोन पर पहले से इंस्टॉल होगा Truecaller ऐप, कंपनी ने की यह तैयारी

ट्रूकॉलर ने प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ट्रूकॉलर ऐप को पहले से लोड करने के लिए एंड्रॉयड स्मार्टफोन बनानेवाली टॉप कंपनियों के साथ करार किया है.

Truecaller भारत सहित वैश्विक स्तर पर अपने यूजरबेस को बढ़ाने के लिए अलग-अलग उपाय कर रही है. कंपनी ने प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ऐप्स प्रीलोड करने के लिए कई प्रमुख वैश्विक एंड्रॉयड स्मार्टफोन निर्माताओं के साथ समझौता किया है.

ट्रूकॉलर ने भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और लातिनी अमेरिका जैसे प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ऐप को पहले से लोड करने के लिए कई वैश्विक एंड्रॉयड स्मार्टफोन विनिर्माताओं के साथ साझेदारी की है. कंपनी ने कहा कि उसका लक्ष्य अगले दो वर्षों में विभिन्न बाजारों में 10 करोड़ से अधिक नये एंड्रॉयड स्मार्टफोन को अपने ऐप के दायरे में लाना है.

Also Read: Truecaller Update: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए आये वीडियो कॉलर आईडी सहित कई काम के फीचर्स

एक बयान में ट्रूकॉलर ने कहा कि उसने प्रमुख बाजारों में स्मार्टफोन पर ट्रूकॉलर ऐप को पहले से लोड करने के लिए कई अग्रणी वैश्विक एंड्रॉयड स्मार्टफोन विनिर्माताओं के साथ समझौता किया है. इन बाजारों में भारत, इंडोनेशिया, मलेशिया और लातिनी अमेरिका शामिल हैं.

ट्रूकॉलर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक एलन मामेदी ने कहा, दुनिया के कई प्रमुख स्मार्टफोन विनिर्माताओं के हैंडसेट पर उपभोक्ता ट्रूकॉलर के नये संस्करण के साथ कुछ सेकंड के भीतर इस ऐप का उपयोग कर सकते हैं. (इनपुट : भाषा)

Also Read: Truecaller से अपना नाम और नंबर कैसे हटाएं, यहां जानें आसान तरीका

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel