23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Twitter पर आ नया Birdwatch टूल, फर्जी खबरों पर कसेगी नकेल

Twitter Birdwatch Tool : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर गलत सूचना (misinformation) या अफवाह फैलानेवाले सावधान हो जाएं. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना, फेक न्यूज और अफवाह की रोकथाम के लिए एक नया टूल (new tool) डेवेलप कर रही है. इस नये टूल का नाम बर्डवॉच (Birdwatch) है.

Twitter Birdwatch Tool : माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) पर गलत सूचना (misinformation) या अफवाह फैलानेवाले सावधान हो जाएं. कंपनी अपने प्लेटफॉर्म पर गलत सूचना, फेक न्यूज और अफवाह की रोकथाम के लिए एक नया टूल (new tool) डेवेलप कर रही है. इस नये टूल का नाम बर्डवॉच (Birdwatch) है.

यह फीचर यूजर को ट्वीट्स (tweets) पर फ्लैग (flag) का इस्तेमाल करने, संदेहास्पद ट्वीट्स होने की स्थिति में नोट्स (notes) को जोड़ने और ट्वीट्स (tweets) के संभावित नुकसान का अनुमान लगाने के लिए सर्वे की सुविधा देता है.

किसी ट्वीट को नोट के साथ वर्डवॉच में ऐड करने के बाद दूसरे यूजर्स भी उसे देख सकेंगे और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे सकेंगे. वैसे तो ट्विटर का यह फीचर अभी लाइव नहीं हुआ है लेकिन इसे लेकर चर्चा का बाजार गर्म है.

Also Read: आप भी Facebook और Twitter के ऑटो-प्ले वीडियो से हैं परेशान? इन स्टेप्स को करें फॉलो

कई सोशल मीडिया मैनेजर्स ने ट्विटर के इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसके मुताबिक यदि आपको किसी ट्वीट को लेकर संदेह हो रहा है तो आप उसे Add to Birdwatch कर सकते हैं. इसके बाद आपसे कुछ सवाल भी पूछे जाएंगे.

इस फीचर की मदद से Twitter यूजर्स किसी ट्वीट को फ्लैग कर सकेंगे और यदि उसके बारे में कोई सही जानकारी है तो उस संबंध में ट्विटर को एक नोट भी भेज सकेंगे. अब सवाल यह उठता है कि क्या यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा या सिर्फ न्यूज पब्लिशर्स के लिए.

इसके साथ ही, यह भी अभी साफ नहीं है कि जिन ट्वीट को फ्लैग किया जाएगा उनकी जांच ​ट्विटर करेगा या कोई और. और इसमें कितना समय लगेगा, यह भी साफ नहीं है. ट्विटर का यह फीचर कब तक लाइव होगा, इस बारे में भी कोई जानकारी फिलहाल सामने नहीं आयी है.

Also Read: Twitter पर आया Quote Tweet फीचर, रोचक होगा माइक्रो ब्लॉगिंग का अनुभव

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel