25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Upcoming Cars: इस हफ्ते भारत में लॉन्च होंगी ये गाड़ियां, Scorpio और Grand Vitara हैं लिस्ट में शामिल

जुलाई का महीना ऑटो जगत के लिए काफी ख़ास साबित होने वाली है. इस महीने भारतीय ऑटो मार्केट में कई तरह के नये प्रोडक्ट्स लॉन्च किये जाएंगे. इस लिस्ट में Maruti Suzuki Grand Vitara, Mahindra Scorpio-N और Citroen C3 शामिल है.

Upcoming Cars In July 2022: जुलाई का महीना ऑटो इंडस्ट्री के लिए काफी ख़ास साबित होने वाला है. इसी बीच कई बड़ी कंपनियों ने भारत में अपनी नई गाड़ियां लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. अब देखने लायक बात होगी कि इन गाड़ियों में से कौन सी गाड़ी भारतीय मार्केट पर राज कर सकती है. आपको बता दें इस महीने Maruti Suzuki, Mahindra और Citroen की कार्स भारत में लॉन्च की जाएंगी. तो चलिए इस महीने लॉन्च की जाने वाली गाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालते हैं.

Mahindra Scorpio-N

Mahindra ने अपने Scorpio N को भारत में 27 जून को लॉन्च किया था. इस कार को भारत में मैन्युअल ट्रांसमिशन और रियर व्हील ड्राइव ऑप्शन में लॉन्च किया गया था. आने वाले Scorpio N के नये वेरिएंट को कंपनी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4 व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ लॉन्च करने वाली है. इस कार की कीमत से 21 जुलाई को पर्दा उठाया जाएगा.

Maruti Grand Vitara

Maruti Suzuki Grand Vitara की बात करें तो इसे 20 जुलाई को लॉन्च किया जाने वाला है. लॉन्च से पहले कंपनी ने इस गाड़ी से जुड़ी एक टीजर भी जारी किया है. इस टीजर में कार से जुड़ी कई फीचर्स का खुलासा किया गया है. Maruti Suzuki की Grand Vitara में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ दिया है, जो इस कार को काफी प्रीमियम बनाती है. आपको बता दें यह कार Maruti Suzuki की पहली पैनोरमिक सनरूफ वाली कार होने वाली है. इस कार के कीमत की बात करें तो यह भारत में 9.50 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Citroen C3

Citroen कंपनी ने भारत में कुछ ही समय पहले कदम रखा है. Citroen ने भारत में अपने C3 को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है. कंपनी इस कार को 20 जुलाई को लॉन्च कर सकती है. Citroen की C3 एक छोटे साइज की कार है और भारत में Maruti Suzuki Swift, Maruti Suzuki Ignis, Renault Kiger, Nissan Magnite और Tata Altroz से मुकाबला करने वाली है. इस कार को भारत में 5.50 लाख से 8.50 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जाने वाला है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel