21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5G सेवाओं की शुरुआत के लिए ग्रामीण भारत में अपनी पकड़ का लाभ उठाएगी Vi

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, हम 5जी की शुरुआत के सफर पर जल्द बढ़ेंगे और ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी, उद्यम ग्राहकों तथा वोडाफोन समूह के वैश्विक अनुभव का लाभ उठाते हुए 5जी सेवाएं शुरू करेंगे.

Vi 5G: देश की तीसरी बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया ने कहा है कि उसकी 5जी सेवाओं की जल्द पेशकश करने की योजना है लेकिन इसके लिए उसने कोई निश्चित समयसीमा नहीं बतायी. आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला ने यहां इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 5जी सेवाओं की शुरुआत के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा, हम 5जी सेवाएं जल्द शुरू करेंगे. हम इसकी शुरुआत के सफर पर जल्द बढ़ेंगे और ग्रामीण भारत में अपनी मजबूत मौजूदगी, उद्यम ग्राहकों, प्रौद्योगिकी साझेदारों तथा वोडाफोन समूह के वैश्विक अनुभव का लाभ उठाते हुए 5जी सेवाएं शुरू करेंगे.

वोडाफोन आइडिया ने रिलायंस जियो और एयरटेल जैसी अन्य दूसरंचार कंपनियों की तरह 5जी सेवा शुरू करने की कोई निश्चित समयसीमा नहीं बतायी. बिड़ला ने कहा, हमारे नेटवर्क से 24 करोड़ लोग जुड़े हैं, जिनमें से 50 फीसदी ग्रामीण भारत में हैं. हमारे नेटवर्क को निरंतर बेहतर बनाया गया है जिससे कि 5जी की सुगमता से शुरुआत हो सके. हम 5जी सेवा शुरू करने की यात्रा पर जल्द बढ़ेंगे.

Also Read: Explainer: 3G और 4G से कितना तेज होगा 5G?

उन्होंने कहा कि सरकार ने दूरसंचार क्षेत्र में जो अहम नीतिगत हस्तक्षेप किये हैं, उनकी वजह से निवेशकों का भरोसा बढ़ा है. बिड़ला ने उम्मीद जतायी कि दूरसंचार क्षेत्र को नीतिगत समर्थन मिलता रहेगा. उन्होंने 5जी को प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बड़ी छलांग बताते हुए कहा कि यह वैश्विक मंच पर भारत के कौशल को दिखाता है और डिजिटल इंडिया के आधार के रूप में दूरसंचार उद्योग की भूमिका को नये सिरे से स्थापित करता है.

Also Read: 5G Launch: देश में 5जी सेवा शुरू, प्रधानमंत्री ने बताया ‘नये युग की शुरुआत’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel