22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

VPN को सुरक्षित समझते हैं, तो यह रिपोर्ट आपकी आंखें खोल देगी…

vpn services leaked 1 2tb user data online 1 2tb data leak of users personal data from vpn UFO VPN, Super VPN, Flash VPN, Rabbit VPN, Fast VPN: अगर आप भी VPN यूजर हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगभग 2 करोड़ VPN यूजर्स का डेटा सार्वजनिक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठ लोकप्रिय VPN सर्विसेस ने करीब 1.2 TB यूजर डेटा ऑनलाइन लीक कर दिया है. इन VPN सर्विस में से कई अभी भी गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद हैं.

UFO VPN, Super VPN, Flash VPN, Rabbit VPN, Fast VPN Seven VPN Services leaked 1.2TB User Data Online: कोरोना काल में जहां ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम अपना रहे हैं, वहीं इस दौरान सुरक्षित और बेहतर अनुभव के लिए कई यूजर VPN सेवाओं का भी इस्तेमाल कर रहे हैं. VPN सर्विस आमतौर पर किसी अन्य नेटवर्क से सुरक्षित संपर्क स्थापित करने के लिए इस्तेमाल होती है. इसका इस्तेमाल ब्लॉक वेबसाइट्स और कंटेंट को ऐक्सेस करने के लिए भी किया जाता है. लेकिन क्या VPN सेवा सुरक्षित है?

वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का इस्तेमाल लोग आमतौर पर इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए करते हैं लेकिन जिसे सबसे ज्यादा सुरक्षित समझा जा रहा है, वही जब यूजर की निजी जानकारियों को सार्वजनिक कर दे, तो कोई क्या करे?

अगर आप भी VPN यूजर हैं, तो आपको सावधान रहने की जरूरत है. ऐसा इसलिए क्योंकि लगभग 2 करोड़ VPN यूजर्स का डेटा सार्वजनिक हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आठ लोकप्रिय VPN सर्विसेस ने करीब 1.2 TB यूजर डेटा ऑनलाइन लीक कर दिया है. इन VPN सर्विस में से कई अभी भी गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद हैं.

Also Read: Truecaller Data Leak: 4.75 करोड़ भारतीयों के ट्रूकॉलर रिकॉर्ड बिक्री के लिए पेश

इसमें जिन VPN सेवाओं का नाम सामने आया है उनमें UFO VPN, Super VPN, FAST VPN, Free VPN, Flash VPN, Rabbit VPN और Secure VPN शामिल हैं. इन वीपीएन का करीब 20 मिलियन यानी दो करोड़ डेटा लीक हुआ है. डाटा की साइज 1.2TB है.

इस बात का खुलासा रिसर्चर्स की एक टीम ने किया है, जिन्होंने सर्वर्स के जरिये पाया है कि व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (PII) को इन VPN ऐप्स द्वारा ऑनलाइन लीक किया गया है. खबर है कि हॉन्गकॉन्ग की एक VPN सर्विस देने वाली कंपनी ने करोड़ों यूजर्स का डेटा लीक कर दिया है.

गौर करनेवाली बात यह है कि जिन VPN ऐप्स से डेटा लीक हुआ है, उनकी गूगल प्ले-स्टोर पर बेहतरीन रेटिंग है. ऐपल के ऐप स्टोर पर भी इन्हें अच्छी रेटिंग मिली है. इनमें से सुपर VPN को हॉन्गकॉन्ग की कंपनी Nownetmobi ने तैयार है, जिसे प्ले-स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली है. UFO VPN को भी हॉन्गकॉन्ग की ही कंपनी Dreamfii HK लिमिटेड ने तैयार है और इस ऐप को भी गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 और ऐप स्टोर पर 4.8 स्टार्स मिले हैं.

Also Read: Facebook Dark Web Deal: कौड़ियों में बिका करोड़ों फेसबुक यूजर्स का डाटा, आप बरतें यह सावधानी

vpnMentor की रिसर्च टीम ने इसकी जानकारी दी है. रिसर्च टीम ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि वीपीएन सेवा देने वाली कंपनी ने पर्सनली आईडेंटिफिएबल इनफॉर्मेशन (PII) डेटा ऐप्स से लीक कर दिया है, जबकि वीपीएन सेवा देने वाली कंपनी का दावा है कि किसी तरह का कोई डेटा लीक नहीं हुआ है.

Posted By – Rajeev Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel