23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5G in India: स्वदेशी 5जी सेवाएं इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद

स्वदेशी 5जी ढांचे को अगस्त, 2022 तक चालू किये जाने की उम्मीद है. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस और सार्वजनिक क्षेत्र की सी डॉट 5जी तकनीक विकसित करने में लगी हुई है.

5G in India: दूरसंचार राज्यमंत्री देवु सिंह चौहान ने कहा है कि सरकार स्वदेश में विकसित 5जी सेवाएं इस साल अगस्त तक शुरू होने की उम्मीद कर रही है. उन्होंने ‘वर्ल्ड समिट ऑफ इनफॉर्मेशन सोसायटी’ (डब्ल्यूएसआईएस) 2022 में अपने संबोधन में यह बात कही. इस कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त राष्ट्र निकाय अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (आईटीयू) ने किया था.

चौहान ने यह भी कहा कि सरकार दूरसंचार प्रौद्योगिकी के विकास के लिये वित्तपोषण को लेकर शोध एवं विकास कोष शुरू कर रही है. एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, भारत ने एक स्वदेशी 4जी ढांचा विकसित किया है जिसमें 4जी कोर और रेडियो ऐक्सेस नेटवर्क का डिजाइन और परीक्षण किया गया. यह परिचालकों को किसी भी विक्रेता को चुनने में मदद करता है और लागत में कमी लाता है.

स्वदेशी 5जी ढांचे को भी अगस्त, 2022 तक चालू किये जाने की उम्मीद है. सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस और सार्वजनिक क्षेत्र की सी डॉट (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमेटिक्स) 5जी तकनीक विकसित करने में लगी हुई है, जिसे बीएसएनएल नेटवर्क पर तैनात किये जाने की संभावना है.

Also Read: 5G In India : भारत में किन कंपनियों को मिलेगा 5जी स्पेक्ट्रम और किन्हें नहीं, जानिए क्या कहती है रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel