23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amazon से महिला ने मंगाया इलेक्ट्रिक टूथब्रश, बदले में अमेजन ने यह क्या भेज दिया?

ऑनलाइन शॉपिंग में मोबाइल फोन मंगवाने पर साबुन मिलने, लैपटॉप की जगह गत्ते आने जैसी कुछ घटनाएं बीते वक्त में सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक ताजा घटना खबरों में है. एक महिला ने सोशल मीडिया पर आपबीती शेयर की है. महिला ने अमेजन से इलेक्ट्रिक टूथब्रश मंगाया था, लेकिन पैकेट से जो निकला, उसे देखकर होश उड़ गए.

Woman Gets Chaat Masala On Ordering Electric Toothbrush From Amazon: ऑनलाइन शॉपिंग (Online Shopping) क्रेज बढ़ता जा रहा है. बस एक क्लिक पर आप फल-सब्जी से लेकर घर का राशन या बड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स, कोई भी चीज कहीं से भी अपने पास (Home Delivery) मंगवा सकते हैं. हालांकि, ऑनलाइन शॉपिंग के कुछ नुकसान (Online Shopping Loss) भी हैं. कई बार ग्राहक मंगाते कुछ हैं और उन्हें मिलता कुछ है. मोबाइल फोन (Mobile Phone) मंगवाने पर साबुन मिलने, लैपटॉप (Laptop) की जगह गत्ते आने जैसी कुछ घटनाएं बीते वक्त में सामने आ चुकी हैं. ऐसी ही एक ताजा घटना खबरों में है. एक महिला ने ऐसी ही आपबीती सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की है. महिला ने अमेजन (Amazon) से 12 हजार का इलेक्ट्रिक टूथब्रश मंगाया था, लेकिन पैकेट से जो निकला, उसे देखकर होश उड़ गए.

एमडीएच चाट मसाले के चार डिब्बे निकले

ट्विटर पर @badassflowerbby नाम के हैंडल से एक महिला ने अपने इस कड़वे अनुभव को शेयर करते हुए लिखा है- मेरी मां ने महंगे टूथब्रश के लिए कैश ऑन डिलीवरी का भुगतान किया था. लेकिन जब उन्होंने पैकेट खोला, तो अंदर से एमडीएच चाट मसाले के चार डिब्बे निकले. यह देखकर महिला की मां के होश उड़ गए. महिला ने अगले ट्वीट में लिखा है- डिस्काउंट देखकर लोग चीजों को खरीदने के लिए आतुर रहते हैं. अब आपका तर्क हो सकता है कि ऑर्डर प्लेस करने से पहले रिव्यू पढ़ लेना चाहिए, लेकिन मेरा सवाल है कि ऐसा कितने लोग करते हैं. महिला ने सवाल किया कि अगर लोग रिव्यू पढ़ भी लें, तो क्या गारंटी है कि सेलर फ्रॉड न निकले. महिला ने अमेजन पर सवाल उठाते हुए पूछा है- वह कैसे फ्रॉड सेलर्स को अपने वेबसाइट पर लिस्ट कर रहा है, जो बार-बार लोगों को ठग रहा है. महिला ने ट्वीट में जिक्र किया है कि MEPLTD नामक सेलर से उन्हें सामान प्राप्त हुआ है और 2022 से इस सेलर ने कई कस्टमर्स के साथ ठगी की है.

Also Read: Blinkit से मंगायी ब्रेड, पैकेट में निकला जिंदा चूहा, फोटो हुई वायरल तो कंपनी ने दिया ऐसा जवाब
Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel