24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ALEF Model A Flying Car: आ गई उड़ने वाली इलेक्ट्रिक कार, खूबियां खुश कर देंगी

world's first flying electric car - अलेफ मॉडल ए इलेक्ट्रिक कार सड़क पर चलने के साथ हवा में भी उड़ सकती है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह सड़क पर यह 200 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. वहीं, इसकी फ्लाइंग रेंज 177 किमी तक की होगी.

ALEF Model A World’s First Electric Flying Car : दुनिया की पहली फ्लाइंग कार Alef Model A को अमेरिकी सरकार की तरफ से उड़ान संबंधी खास प्रमाणपत्र और मंजूरी मिल गई है. यह मंजूरी पाने वाली यह दुनिया की पहली कार है. सैन फ्रांसिस्को बेस्ड Alef Aeronautics ने मॉडल ए फ्लाइंग कार बनायी है. यह एक इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार है, जिसे आप सड़क पर दौड़ाने के साथ ही खुले आकाश में उड़ा भी सकते हैं.

2025 तक मार्केट में आ सकती है यह कार

कैलिफोर्निया बेस्ड सस्टेनेबल इलेक्ट्रिक ट्रांसपोर्टेशन बेस्ड कंपनी अलेफ एरोनॉटिक्स की शुरुआत 2015 में हुई, जिसका मकसद दुनिया की पहली हवा में उड़ने वाली कार तैयार करना था. 7 साल बाद यानी पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने इसके प्रोटोटाइप का खुलासा किया था और इस बात की घोषणा की थी कि 2025 तक यह कार मार्केट में लॉन्च की जा सकती है. अब इसे यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से मंजूरी मिल गई है.

Also Read: Flying Car: उड़ने वाली पहली हाइब्रिड कार को मिली मंजूरी, तस्वीरों में जानें इसकी खूबियां

जमीन पर 200 और हवा में उड़ेगी 177 किमी

अलेफ मॉडल ए इलेक्ट्रिक कार सड़क के साथ ही हवा में भी सफर करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज में यह सड़क पर 200 किमी तक की दूरी तय कर सकती है. वहीं, इसकी फ्लाइंग रेंज 177 किमी तक की होगी. इसकी डिजाइन भविष्य में उड़ान भरनेवाली गाड़ियों की तरह होगी. यह कार 8 पॉपलर से लैस है, जो इसकी बॉडी के अंदर ही लगाये गए हैं. फिलहाल एक या दो पैसेंजर वाली इस कार की कीमत लगभग 2.5 करोड़ रुपये होगी. कंपनी ने इस कार के लिए आर्डर लेना शुरू कर दिया है.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel