21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, लुक और डिजाइन देखकर दीवाने हो जाएंगे

Cheapest EV: अब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स आम लोगों की पहुंच के बाहर हैं. लेकिन दिल्ली और मुंबई में रहनेवालों के लिए मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी ने बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश की है.

Affordable Electric Car : पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol Diesel Prices) में बेतहाशा बढ़ोतरी की वजह से अब ज्यादातर लोग इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) खरीदने की सोच रहे हैं. इस वजह से पिछले कुछ समय में इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की सेल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसके अलावा, ईवी की डिमांड बढ़ने के पीछे की मुख्य वजह राज्य सरकारों द्वारा दी जानेवाली सब्सिडी को भी बताया जा रहा है. लेकिन अब भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (EVs) आम लोगों की पहुंच के बाहर हैं. लेकिन दिल्ली और मुंबई में रहनेवालों के लिए मुंबई की एक स्टार्टअप कंपनी ने बहुत सस्ती इलेक्ट्रिक कार पेश की है.

4.50 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक कार

यह कंपनी Strom Motors है और कंपनी ने केवल 4.50 लाख रुपये की कीमत पर Strom R3 को पेश किया है. इसे आप महज आप 10 हजार रुपये के टोकन अमाउंट के साथ प्री-बुक करा सकते हैं. यह कार 3 वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी. कंपनी द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध करायी गई जानकारी के अनुसार, यह कार Mumbai, Thane, Navi Mumbai, New Delhi, Gurugram, Noida में ही सेल के लिए अवेलेबल होगी.

Also Read: Best Selling EV: भारत में सबसे ज्यादा बिकनेवाली इलेक्ट्रिक कार कौन है? 3-व्हीलर कार

Strom R3 की डिजाइन की बात करें, तो यह बाकी इलेक्ट्रिक कारों के मुकाबले में काफी अलग है. यह कार चार पहियों पर नहीं, बल्कि केवल 3 पहियों पर चलती है. लेकिन इसे एक थ्री-व्हीलर कहना गलत होगा, क्योंकि इस कार में आगे दो पहिये लगे हैं और पीछे की तरफ एक पहिया दिया गया है, जबकि सामान्य तौर पर थ्री-व्हीलर में इसका ठीक उल्टा होता है. इसके अलावा इसमें दो सीट्स, एक सनरूफ भी दी गई है. सिंगल चार्ज में यह गाड़ी आपको 200 किमी की रेंज देती है. अगर आप रोजाना 50 किलोमीटर तक सफर करते हैं, तो यह कार आपके लिए बढ़िया ऑप्शन हो सकती है.

Undefined
आ गई सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार, लुक और डिजाइन देखकर दीवाने हो जाएंगे 3
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel