28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Xiaomi Mi A3 स्मार्टफोन में आयी खामी, कंपनी देगी फ्री सपोर्ट

Xiaomi Mi A3: स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने ग्राहकों द्वारा एंड्रॉयड अपडेट के बाद तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर भारत में Xiaomi Mi A3 की बिक्री को रोक दिया है. सोशल मीडिया मंचों पर ज्यादातर प्रयोगकर्ताओं ने शिकायत की थी कि एंड्रॉयड 11 के नए अपडेट को ‘इंस्टाल’ करने के बाद उनका फोन बंद हो गया.

Xiaomi Mi A3: स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने ग्राहकों द्वारा एंड्रॉयड अपडेट के बाद तकनीकी गड़बड़ी की शिकायतों के मद्देनजर भारत में Xiaomi Mi A3 की बिक्री को रोक दिया है. सोशल मीडिया मंचों पर ज्यादातर प्रयोगकर्ताओं ने शिकायत की थी कि एंड्रॉयड 11 के नए अपडेट को ‘इंस्टाल’ करने के बाद उनका फोन बंद हो गया.

कंपनी देगी फ्री सपोर्ट
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से भारत में Xiaomi Mi A3 यूजर्स लगातार नये अपडेट आने के बाद से दिक्कत का सामना कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने Mi A3 को Android 11 में अपग्रेड किया और इसके बाद फोन पूरी तरह से खराब हो गया. Xiaomi ने इस समस्या से प्रभावित Mi A3 यूजर्स से कहा है कि कंपनी उन्हें मुफ्त सपोर्ट देगी. इसके लिए प्रभावित Mi A3 कस्टमर्स को शाओमी के सर्विस सेंटर जाना होगा जहां कंपनी फ्री सपोर्ट देगी. अगर फोन वॉरंटी में नहीं है फिर भी इसे फ्री में ठीक किया जाएगा.

शाओमी इंडिया ने बयान में कहा, हालिया एंड्राॅयड 11 अपडेट के बाद कुछ एमआई ए3 उपकरणों के साथ आये मुद्दे की हमें जानकारी है. ऐसे में अभी हमने इसे रोक दिया है. कंपनी ने भारत में यह उपकरण 21 अगस्त को पेश किया था. इसकी कीमत 12,999 रुपये है.

Also Read: Xiaomi Mi 10i भारत में लॉन्च, यहां जानें कीमत और सारी खूबियां

कुछ लोगों ने शिकायत की है कि शाओमी के केंद्रों में उनके फोन को ठीक करने के लिए काफी अधिक पैसा मांगा जा रहा है. इसके बाद कंपनी ने कहा है कि सर्विस सेंटरों पर उनके फोन को मुफ्त में ठीक किया जाएगा. इसमें प्रोडक्ट की वॉरंटी को नहीं देखा जाएगा. बाजार अनुसंधान कंपनी आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार 2020 की तीसरी तिमाही में शाओमी 25 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी के साथ भारतीय स्मार्टफोन बाजार की शीर्ष कंपनी है.

शाओमी ने कहा, लोगों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. ब्रांड के रूप में हम ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव प्रदान करना चाहते हैं. हम निरंतर अपने उत्पादों और सेवाओं में सुधार करेंगे.

Also Read: Xiaomi भी चल पड़ी Apple की राह, Mi 11 के साथ बॉक्स में चार्जर नहीं मिलेगा

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel