27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

YouTube Bedtime Reminder: वीडियो देख जब बोझिल हो जाएंगी आंखें, तो फोन बोलेगा- सो जा मामू!

youtube new feature launch, youtube bedtime reminder feature, help, user, cut down, screen time, youtube: यूट्यूब में एक नया फीचर आया है, नाम है- बेडटाइम रिमाइंडर. नाम से ही पता लगता है कि आप यूट्यूब पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, ताकि आप बहुत ज्यादा देर तक वीडियो ना देखते रह जाएं.

Youtube Bedtime Reminder Feature Launched: यूट्यूब में एक नया फीचर आया है, नाम है- बेडटाइम रिमाइंडर. नाम से ही पता लगता है कि आप यूट्यूब पर रिमाइंडर सेट कर सकते हैं, ताकि आप बहुत ज्यादा देर तक वीडियो ना देखते रह जाएं. असल में होता यह है कि लोग यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर एक के बाद एक वीडियो लगातार देखते हुए घंटों अपना वक्त निकाल देते हैं. लॉकडाउन के दौरान ऐसा कुछ ज्यादा ही देखा जा रहा है.

वैसे यूट्यूब का यह खास फीचर उनलोगों के लिए भी फायदेमंद है, जो आम तौर पर यूट्यूब पर वीडियो देखने के चक्कर में काफी देर तक लोग जगे रह जाते हैं. कंपनी ने कहा है कि यह यूट्यूब के वेलनेस और स्क्रीन टाइम टूल्स के तहत लाया गया है. यह फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म्स पर मिलेगा.

Also Read: Youtube Vs Tiktok: सोशल मीडिया से शुरू होकर प्ले स्टोर पहुंची ‘जंग’, जानें पूरा मामला

बेडटाइम रिमाइंडर फीचर यूजर को यह याद दिलाएगा कि आप अपने तय समय से ज्यादा देर से वीडियो देख रहे हैं. आप अपनी मर्जी के हिसाब से रिमाइंडर लगा सकते हैं. इसके साथ ही आपको एक और विकल्प भी मिलता है. इसके अनुसार, आपके तय समय के हिसाब से जब रिमाइंडर बजता है तो आप उसे स्किप भी कर सकते हैं या फिर चाहें तो उसी समय वीडियो बंद कर सकते हैं.

Also Read: TikTok पर मोटे और गरीब लोगों के लिए कोई जगह नहीं ?

यूट्यूब का यह फीचर एंड्रॉयड और आइओएस दोनों मंचों पर लॉन्च हो चुका है और यह आने वाले कुछ ही दिनों में दुनिया भर में लोगों को उनके फोन पर मिल सकेगा. इस फीचर के जरिये यूजर 15, 30, 60, 90, 180 मिनट की अवधि तय कर यूट्यूब वीडियोज का आनंद ले सकते हैं. सेटिंग्स में जा कर आप यह सेट कर सकते हैं कि कब वीडियोज चलने बंद हो जाएं. यहां आप स्टार्ट और एंड टाइम सेट कर सकेंगे.

Also Read: YouTube ला रहा Shorts ऐप, जो देगा TikTok को टक्कर
Also Read: TikTok पर वीडियाे के जरिये CoronaVirus के बारे में जानकारी फैला रहा WHO

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel