28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉकडाउन में यूट्यूब मुफ्त में दिखाएगा ये प्रीमियम शोज

Youtube Offers Free Premium Content amidst Coronavirus Lockdown : गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने लॉकडाउन के दौरान मुफ्त में प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

Youtube Offers Free Premium Content amidst Coronavirus Lockdown : गूगल के वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने लॉकडाउन के दौरान मुफ्त में प्रीमियम कंटेंट उपलब्ध कराने की घोषणा की है.

अब यूजर्स यूट्यूब के Escape the Night और The Fake Show जैसे प्रीमियम शो फ्री में देख सकेंगे. इससे पहले यह प्रीमियम कंटेंट उन्हीं यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया जाता था, जिनके पास यूट्यूब प्रीमियम की सब्सक्रिप्शन होती थी. बता दें कि यूजर्स को यूट्यूब की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए हर महीने 129 रुपये का भुगतान करना पड़ता है.

यूट्यूब के जो शोज यूजर्स के लिए मुफ्त में उपलब्ध हैं, उनमें Escape the Night, The Fake Show, Matpat’s Game Lab, Step Up: High Water, Impulse, Sherwood, Sideswiped, The Sidemen Show, Foursome, Me and My Grandma, F2 Finding Football, Overthinking with Kat & June शामिल हैं.

आपको बता दें कि वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम ने यूट्यूब से पहले बच्चों के लिए 50 से ज्यादा टीवी शो, फिल्म और नर्सरी राइम को मुफ्त में उपलब्ध कराया था. इसमें Peppa Pig, Inspector Chingum, Kalari Kids, Chhota Bheem, Super Bheem, The Stinky & Dirty Show, Just Add Magic और The Dangerous Book जैसे शोज शामिल हैं.

Rajeev Kumar
Rajeev Kumar
राजीव, 14 वर्षों से मल्टीमीडिया जर्नलिज्म में एक्टिव हैं. टेक्नोलॉजी में खास इंटरेस्ट है. इन्होंने एआई, एमएल, आईओटी, टेलीकॉम, गैजेट्स, सहित तकनीक की बदलती दुनिया को नजदीक से देखा, समझा और यूजर्स के लिए उसे आसान भाषा में पेश किया है. वर्तमान में ये टेक-मैटर्स पर रिपोर्ट, रिव्यू, एनालिसिस और एक्सप्लेनर लिखते हैं. ये किसी भी विषय की गहराई में जाकर उसकी परतें उधेड़ने का हुनर रखते हैं. इनकी कलम का संतुलन, कंटेंट को एसईओ फ्रेंडली बनाता और पाठकों के दिलों में उतारता है. जुड़िए [email protected] पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel