पूर्णिया में रविवार को भाजपा के प्रधान कार्यालय में पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश काफी मजबूत हुआ है. भारत की सेना मजबूती से सीमा पर लगी हुई है. तभी हम सभी देशवासी सुरक्षित हैं. सेनाओ का मनोबल बढ़ा है और अपना कार्य आजादी से कर रहे हैं.
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले तारकिशोर प्रसाद
पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब दिया है, उससे पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. मोदी जी ने देश में विकास की गति बढ़ाई है जिससे बिहार में भी विकास बड़े पैमाने पर हो रहा है.
ALSO READ:
सीमांचल एवं बिहार में किये गये कार्यों की जानकारी दी गयी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने सभी नवमनोनीत जिला पदाधिकारी, विधानसभा प्रभारी, मंडल अध्यक्ष एवं नये- पुराने सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं दी. इस मौके पर केंद्रीय बजट पर डॉ संजीव कुमार और राजेश रंजन ने सीमांचल एवं बिहार में किये गये कार्यों के बारे में जानकारी दी जबकि वित्त विभाग द्वारा किए गए कार्य के बारे में नरेश शाह ने बातें रखी.
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में बताया
जातीय जनगणना पर राम नारायण मेहता ने और ऑपरेशन सिंदूर पर सी के मिश्रा ने विस्तार से बताया. इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, पूर्व विधायक प्रदीप दास, विधायक विजय खेमका, विधायक कृष्ण कुमार ने भी संबोधित किया. मंच संचालन जिला महामंत्री संजीव सिंह ने किया.
बैठक में ये रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, जिला प्रभारी नवीन झा, सह क्षेत्रीय प्रभारी नरेश शाह, डिप्टी मेयर पल्लवी गुप्ता, महामंत्री संजय पोद्दार, पिंटू सिंह, अंगद मंडल, मुख्य प्रवक्ता अजीत भगत, विजय राय, नूतन गुप्ता, अर्चना साह, प्रीति झा,सहित नए पुराने सभी पदाधिकारीगण एवं सभी सम्मानित कार्यकर्ता मौजूद थे.