23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Danapur Crime: पूर्व प्रखंड के भतीजे की हत्या से सनसनी, बदमाशों ने गले और आंख के नीचे मारी गोली

Danapur Crime: पटना के दानापुर में बदमाशों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय के भतीजे श्रवण कुमार (17) की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक गोला रोड त्रिमूर्ति नगर निवासी संतोष कुमार का बेटा है.

Danapur Crime: पटना के दानापुर में बदमाशों ने पूर्व प्रखंड प्रमुख सुनील राय के भतीजे श्रवण कुमार (17) की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना दानापुर थाना क्षेत्र की है. मृतक गोला रोड त्रिमूर्ति नगर निवासी संतोष कुमार का बेटा है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार श्रवण अपने तीन दोस्तों के साथ बाइक पर सवार होकर कहीं जाने के लिए निकला था. घर के पास वाले मोड़ पर पहुंचते ही पीछे से एक युवक ने उसे बुलाया. श्रवण बाइक से उतरकर पैदल ही उसके पास जाने लगा और उसके दोनों दोस्त बाइक पर ही बैठे रहे.

पास बुलाकर की हत्या

उस युवक के पास पहुंचते ही श्रवण की उसके साथ बहस होने लगी. इसके बाद युवक ने तुरंत पिस्टल निकालकर श्रवण के गले और आंख के नीचे गोली मार दी. गोली लगते की श्रवण मौके पर ही गिर गया. इसके बाद बदमाश पैदल ही मौके से फरार हो गए.

कुछ महीने पहले हुई थी मारपीट

श्रवण के दोस्तों ने आनन-फानन में उसे बाइक से दानापुर अनुमंडल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी दोस्त और परिजन उसे पटना के एक निजी अस्पताल लेकर गए. वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले श्रवण की किसी से बहस और मारपीट हुई थी. हो सकता है उसी विवाद को लेकर श्रवण की हत्या की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आरोपी की हुई पहचान

घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP पश्चिमी, दानापुर ASP और थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. वहीं बदमाश की पहचान को लेकर पुलिस आसपास लगे CCTV वीडियो खंगालने में जुट गई है. इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक युवक को बदमाशो ने गोली मार दी है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गोली मारने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: Bhojpuri Singer: अब चुनावी दांव खेलने की तैयारी में भोजपुरी इंडस्ट्री का ये मशहूर सिंगर, कहा- किसी पार्टी से जल्द लूंगा टिकट

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel