22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2025: सीमांचल में राजद की तैयारी शुरू, जोकीहाट विधानसभा में हुई बड़ी बैठक

बिहार चुनाव 2025: सीमांचल में राजद की तैयारी शुरू हो चुकी है. बुधवार को अररिया के जोकीहाट विधानसभा में राजद ने विधानसभा स्तर की बड़ी बैठक की. तेजस्वी को सीएम बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जुटने का आह्वान किया गया.

बिहार चुनाव की तैयारी में सभी दलें जुट गयी हैं. सीमांचल का रण इसबार भी दिलचस्प रहने वाला है. आरजेडी ने भी बैठकों का दौर शुरू किया है. सामाजिक न्याय परिचर्चा बुधवार को की गयी. जिसमें राजद के पूर्व मंत्री ललित यादव ने भी राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजद बिहार की वर्तमान सरकार को उखाड़ फेंकने में सक्षम है.

राजद की विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा

अररिया के जोकीहाट में विधानसभा स्तरीय सामाजिक न्याय परिचर्चा में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद के पूर्व मंत्री ललित यादव ने बुधवार को जोकीहाट के भट्ठा चौक जहानपुर में कहा कि राजद सामाजिक न्याय के साथ रहा है. बाबा साहेब आंबेडकर के सपनों को लालू जी ने साकार करने का हमेशा कोशिश की. समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों को आगे लाने में लालू जी जीवन भर लगे रहे. अब उन्हीं के पदचिह्न पर तेजस्वी यादव चल पड़े हैं.

ALSO READ: बिहार चुनाव 2025: भागलपुर में प्रशासन ने शुरू की तैयारी, 17 मई से 6 जून तक होगी EVM की जांच

अल्पसंख्यक व सेक्युलर वोटरों को तोड़ने की साजिश पर बोले…

पूर्व मंत्री ने कहा कि लालू यादव सामाजिक न्याय के साथ रहे व कभी भी सामाजिक सौहार्द बिगड़ने नहीं दिया. भाजपा भाइयों को लड़ाती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बिहार की निक्कमी नीतीश सरकार को उखाड़ फेकिए व तेजस्वी सरकार बनाइये. सीमांचल में अल्पसंख्यक व सेक्युलर वोटरों को तोड़ने की साजिश चल रही है.

बिहार में बिजली दर और रोजगार का मुद्दा उठा

पूर्व मंत्री ने कहा सबसे महंगी बिजली बिहार में मिलती है. आगामी विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बने तो दो सौ यूनिट बिजली फ्री होगा साथ ही मां बहन के लिए 2500 रुपये प्रत्येक महीने मिलेगा. पलायन को रोककर रोजगार देने की बात तेजस्वी यादव ने कहा है. बिहार में रिश्वत के बिना आफिस में कोई काम नहीं होता है.

राजद प्रदेश महासचिव बोले…

वहीं अपने संबोधन में राजद प्रदेश महासचिव बदरे आलम ने कहा कि सीमांचल को राजद ने हमेशा सम्मान दिया इसलिए आप सबों से गुजारिश है कि इसके लिये राजद का समर्थन करें. ताकि आपकी ताकत बनी रहे. अविनाश आनंद ने कहा कि सामाजिक न्याय के बिना समाज का विकास नहीं हो सकता. हमें मिलकर राजद महागठबंधन की सरकार बनाना है. ताकि सामाजिक न्याय बनी रहे.

राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव बोले…

राजद जिलाध्यक्ष मनीष यादव ने कहा कि तेजस्वी यादव सामाजिक न्याय को सर्वोपरि मानते हैं. ताकि पिछड़ा, अल्पसंख्यक, दलित सहित सभी वर्गों का विकास हो और समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके. कार्यक्रम का संचालन कर रहे विधायक शाहनवाज आलम दूर दूर से पहुंचे कार्यकर्ताओं से रूबरू हुये. बैठक की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष शमी अब्दुल मन्नान ने किया.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel