26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में पंचायत स्तर पर बनेगी इंडिया गठबंधन की कमिटी, नेताओं ने दिया एकजुट होने का संदेश

पूर्णिया में इंडिया गठबंधन ने एकजुट होने का संकल्प लिया. कसबा समेत तमाम विधानसभा में पंचायत स्तर पर समन्यवय समिति बनेगी. विपक्षी दलों के नेताओं ने बैठक में ये बात कही है.

पूर्णिया में इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति ने जिला एवं प्रखंड स्तरीय बैठक की. जिला कांग्रेस कार्यालय गोकुल कृष्ण आश्रम में यह बैठक रविवार को हुई. जिसमें प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर इंडिया गठबंधन समिति के गठन की चर्चा हुई. राजद, कांग्रेस, वामदलों के नेता इस बैठक में शामिल हुए और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कमर कसकर तैयार होने की बात कही गयी.

प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर समन्वय समिति का गठन होगा

इस बैठक में तय हुआ कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी इंडिया गठबंधन समिति का गठन होगा और 5 जून तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा. राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष सह इंडिया गठबंधन के जिला संयोजक मिथिलेश कुमार दास ने इस बैठक में कहा कि प्रदेश की तरह जिला में भी समन्वय समिति का गठन हो चुका है. अब प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर भी इंडिया गठबंधन समन्यवय समिति का गठन होगा.

ALSO READ: बनमनखी: पूर्णिया में भाजपा जिला कार्यसमिति की हुई बैठक, नेताओं के भाषण में छाया रहा ‘ऑपरेशन सिंदूर’

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बोले…

बैठक की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने कहा कि पूर्णिया जिले की सातों विधानसभा में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की जीत के लिए पूरी ताकर झोंक दी जाएगी. इंडिया गठबंधन कोई कसर नहीं छोड़ेगा. जन सरोकार से जुड़े मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरने की बात कही गयी.

वामदलों के नेता बोले…

भाकपा माले के जिला सचिव विजय कुमार ने बूथ स्तर पर कहा इंडिया गठबंधन के समन्वय समिति के गठन की बात कही. सीपीआई के जिला सचिव विकास चंद्र मंडल ने कहा कि गरीब-मजदूर और आम-आवाम समेत शोषित-वंचित आज इंडिया गठबंधन की तरह देख रहे हैं. हम एकजुट हैं और एनडीए को मुंहतोड़ जवाब देंगे.सीपीआइएम के जिला सचिव राजीव सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन मजबूत है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel